Rajasthan News: राजस्थान के वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी शनिवार शाम को भीषण हादसे का शिकार हो गए. हालांकि, गनीमत की बात रही कि वित्त आयोग के अध्यक्ष चतुर्वेदी से भीषण हादसे में बाल-बाल बच गए. हादसे से जुड़ी तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें अरुण चतुर्वेदी का सरकारी वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इस हादसे के बारे में उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी है.
पाली से लौट रहे थे जयपुर
जानकारी के मुताबिक, पाली के रणकपुर में सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर की पोती की शादी में शामिल होने के लिए गए थे. इसके बाद वह पाली से शाम को जयपुर लौट रहे थे. इस दौरान उनकी सरकारी गाड़ी (RJ14 UE 5560) ब्यावर के पास भीषण सड़क दुर्घटना की शिकार हो गई.
वित्त आयोग के अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने हादसे को लेकर एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "होइहि वही जो राम रचि राखा". इसके बाद उन्होंने एक्स पोस्ट के जरिए आगे बताया कि आज शाम पाली से जयपुर लौटते समय ब्यावर के समीप हुई भीषण सड़क दुर्घटना में ईश्वर की कृपा व आशीर्वाद से एक बहुत बड़ा हादसा होने से बच गया.
. || होइहि वही जो राम रचि राखा ||
— Dr. Arun Chaturvedi (@chaturvediarun1) November 22, 2025
आज शाम पाली से जयपुर लौटते समय ब्यावर के समीप हुई भीषण सड़क दुर्घटना में ईश्वर की कृपा व आशीर्वाद से एक बहुत बड़ा हादसा होने से बच गया !
कृपया चिंता ना करे आप सभी की दुआओं से इस अप्रत्याशित दुर्घटना में मेरे सहित वाहन चालक, सुरक्षाकर्मी… pic.twitter.com/5Q1KX3t1Ou
गाड़ी का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त
आप सभी की दुआओं से इस अप्रत्याशित दुर्घटना में मैं, ड्राइवर, सुरक्षाकर्मी व अन्य सभी लोग सकुशल हैं. अरुण चतुर्वेदी ने हादसे से जुड़ी तस्वीरें भी एक्स पर शेयर की हैं, जिसमें उनकी गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त नजर आ रही है. गाड़ी का आगे का हिस्सा पूरी तरह टूट गया है.
यह भी पढे़ं-
राज्यपाल माथुर की पोती की शादी में पहुंचे उपराष्ट्रपति, अमित शाह-CM योगी, भजनलाल भी हुए शामिल
धौलपुर में झूलते बिजली तारों से टकराई बारात की स्लीपर बस जलकर राख, इलाके में हड़कंप