विज्ञापन
This Article is From May 18, 2025

श्रीगंगानगर में बनेगा राजस्थान का पहला स्काउट गाइड का एडवेंचर पार्क, मंत्री मदन दिलावर ने किया हॉल का भूमि पूजन 

श्रीगंगानगर में स्काउट गाइड का एडवेंचर पार्क बनने जा रहा है. जिसका रविवार को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जिला मुख्यालय में हॉल का भूमि पूजन किया. 

श्रीगंगानगर में बनेगा राजस्थान का पहला स्काउट गाइड का एडवेंचर पार्क, मंत्री मदन दिलावर ने किया हॉल का भूमि पूजन 
भूमि पूजन करते हुए मंत्री मदन दिलावर.

Rajasthan News: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में प्रदेश का पहला स्काउट गाइड का एडवेंचर पार्क बनने जा रहा है. जिसका रविवार को शिक्षा और पंचायती राज मंत्री व हिंदुस्तान स्काउट गाइड के प्रदेशाध्यक्ष मदन दिलावर ने भूमि पूजन किया है. इस मौके पर उन्होंने स्काउट गाइड की सेवा भावना की सराहना की और पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया.

भव्य स्वागत और नई घोषणा

मंत्री दिलावर का श्रीगंगानगर विधायक जयदीप बिहानी, जिलाध्यक्ष रिपुदमन सिंह गिल और साहिल यादव ने राजस्थानी पगड़ी व साफा पहनाकर स्वागत किया. जिला आर्गेनाइजर संदीप मांझू और मीनू रानी ने विधायक बिहानी व जिला प्रमुख कविता रेगर का अभिनंदन किया.

भूमि पूजन करते हुए मंत्री मदन दिलावर

भूमि पूजन करते हुए मंत्री मदन दिलावर

विधायक बिहानी ने कहा कि स्काउट गाइड ने हमेशा सेवा कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है. उन्होंने जिला मुख्यालय में पहले हुए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए श्रीगंगानगर में राजस्थान का पहला स्काउट गाइड एडवेंचर पार्क बनाने की घोषणा की है. 

पर्यावरण संरक्षण पर जोर

मदन दिलावर ने स्काउट गाइड की तारीफ करते हुए कहा कि वे हर चुनौती के लिए तैयार रहते हैं. उन्होंने लोगों से प्लास्टिक का उपयोग बंद करने, अधिक पेड़ लगाने और गर्मी में पक्षियों के लिए परिंडे लगाने की अपील की. उन्होंने बताया कि प्लास्टिक पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. 

भूमि पूजन में शामिल हुए मंत्री मदन दिलावर

भूमि पूजन में शामिल हुए मंत्री मदन दिलावर

कार्यक्रम में शामिल हुए गणमान्य

इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गिरजेश कांत शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी अरविंदर सिंह, जिला आर्गेनाइजर कुलदीप गोयल, दीपक यादव, रणजीत कौर, जिला उपाध्यक्ष सोमेश शर्मा, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, सुनील दामड़ी, अशोक वधवा, विपिन मोदी और नवदीप शर्मा मौजूद रहे. यह कार्यक्रम श्रीगंगानगर में स्काउट गाइड और पर्यावरण संरक्षण के प्रति नई जागरूकता का प्रतीक बना है.

यह भी पढ़ें- 'BAP विधायक ने पत्नी के नाम लिया PM आवास', पूर्व मंत्री का दावा- रिश्वतकांड में कई बड़े नेता शामिल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close