विज्ञापन

Naresh Meena: पहले SDM, अब नरेश मीणा ने अपने ही समर्थकों को जड़े थप्पड़, बोले- यही मेरा तरीका है

विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए मीणा ने कहा कि उन्होंने बार-बार बुलाया, लेकिन जब समर्थक नहीं उठे तो चांटे लगा दिए. उन्होंने साफ कहा कि यही उनका तरीका है और वे इसी अंदाज़ में काम करते हैं.

Naresh Meena: पहले SDM, अब नरेश मीणा ने अपने ही समर्थकों को जड़े थप्पड़, बोले- यही मेरा तरीका है
नरेश मीणा ने अपने ही समर्थकों को थप्पड़ जड़ दिए.

Rajasthan: जयपुर के शहीद स्मारक पर आमरण अनशन पर बैठे नरेश मीणा का एक और थप्पड़ विवाद सामने आया है. मीणा पिछले तीन दिनों से झालावाड़ हादसे के पीड़ितों को न्याय और मुआवज़ा दिलाने की मांग को लेकर अनशन कर रहे हैं. लेकिन रविवार को उनके गुस्से का शिकार इस बार उनके अपने ही समर्थक बन गए.

घटना तब हुई जब कुछ समर्थक पास के पेड़ की छांव में बैठ गए और मीणा के बार-बार बुलाने पर भी नहीं उठे. इससे नाराज़ होकर नरेश मीणा उनके पास पहुंचे और थप्पड़ जड़ दिए. मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया, हालांकि मामला जल्द शांत कर दिया गया. विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए मीणा ने कहा कि उन्होंने बार-बार बुलाया, लेकिन जब समर्थक नहीं उठे तो चांटे लगा दिए. उन्होंने साफ कहा कि यही उनका तरीका है और वे इसी अंदाज़ में काम करते हैं. मीणा का यह बयान एक बार फिर उन्हें सुर्खियों में ले आया है.

'नरेश मेरे जान भी ले लेंगे तो भी कोई दिक़्क़त नहीं'

थप्पड़ खाने वाले समर्थक मुकेश ने भी इस पर अजीब प्रतिक्रिया दी. उसने कहा कि गलती उसकी थी और भविष्य में ऐसा नहीं होगा. यहां तक कि उसने यह भी कहा कि अगर नरेश मीणा उसकी जान भी ले लेंगे तो भी कोई दिक़्क़त नहीं. इस बयान ने राजनीतिक हलकों में और बहस छेड़ दी है.

नरेश ने SDM को थप्पड़ मारकर विवाद खड़ा किया था

गौरतलब है कि इससे पहले टोंक उपचुनाव के दौरान भी नरेश मीणा ने SDM अमित चौधरी को थप्पड़ मारकर विवाद खड़ा किया था. उस घटना के बाद उनके समर्थकों ने उन्हें पुलिस से छुड़ाया और समरावता गांव में हिंसा भड़की थी. अब मीणा शहीद स्मारक पर अनशन पर बैठे हैं और सोमवार को मुख्यमंत्री आवास तक रैली और घेराव का ऐलान कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी, 2 सेंटर्स पर पेपर की अदला-बदली से हड़कंप

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close