
Rajasthan News: राजस्थान के बांदीकुई पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सेक्सटॉर्शन और पैसे ऐंठने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस मामले में एक युवती सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरोह ने 87 वर्षीय रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी को निशाना बनाया था. यह ऑपरेशन बांदीकुई थानाधिकारी जहीर अब्बास की अगुवाई में किया गया. दौसा पुलिस अधीक्षक सागर राणा ने बताया कि 1 अप्रैल 2025 को पीड़ित वरिष्ठ नागरिक ने शिकायत दर्ज कराई थी.
शिकायत में बताया गया कि गिरोह ने अश्लील वीडियो बनाकर मारपीट की और झूठा छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देकर पैसे वसूले. पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुट गई.
अश्लील वीडियो के जरिए ठगते थे पैसे
घटना बांदीकुई के वार्ड नंबर 23 में हुई, गिरोह की एक महिला सदस्य ने काम का बहाना बनाकर पीड़ित के घर में प्रवेश किया. इसके बाद अपने साथियों के साथ मिलकर उन्होंने वरिष्ठ नागरिक का अश्लील वीडियो बनाया और उसे ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठे. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच तेज की.
अज्ञात आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के रास्तों पर लगे लगभग 100 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. फुटेज के आधार पर आरोपियों का रूट चार्ट तैयार किया गया. साइबर सेल की तकनीकी सहायता से चार आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
गिरफ्तार किए गए आरोपी
गिरफ्तार आरोपियों में नीरज कुमार गुर्जर उम्र 23 वर्ष निवासी रत्नावता बांदीकुई, विशाल गुर्जर उम्र 19 वर्ष निवासी बड़ाबास भांडेडा बांदीकुई, सुनिल कुमार मीमरोट उम्र 21 वर्ष निवासी बैरवा ढाणी आशापुरा, उषा महावर उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 7 अंबेडकर कॉलोनी गुढा रोड बांदीकुई का नाम शामिल है.
ये भी पढ़ें- उदयपुर में सरकारी अस्पताल के बाहर पांच घंटे तक प्रसव पीड़ा से तड़पती रही महिला, सड़क पर दिया बच्चे को जन्म