विज्ञापन

राजस्थान सरकार ने 3 लाख लोगों की पेंशन पर लगाई रोक, 24000 रुपये से ज्यादा बिजली बिल भरने वालों को नोटिस जारी

राजस्थान में अधिक आय करने वाले पेंशनधारियों के खिलाफ शिकंजा कसा जा रहा है. वहीं अधिक इनकम वाले बुजुर्गों के पेंशन पर रोक लगाने के आदेश दिए गए हैं.

राजस्थान सरकार ने 3 लाख लोगों की पेंशन पर लगाई रोक, 24000 रुपये से ज्यादा बिजली बिल भरने वालों को नोटिस जारी
Rajasthan Pension

Rajasthan Pension Stop Action: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन पाने वाले 3 लाख लोगों पर कार्रवाई की है. इसके लिए सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग ने 24000 रुपये से ज्यादा का सालाना बिजली बिल भरने वाले पेंशनर्स को नोटिस भेजा गया है. विभाग ने इन लोगों के आय की जांच करने का निर्देश दिए हैं. ऐसे में जब तक जांच हो रही तब तक उन लोगों की पेंशन पर रोक रहेगी. इसके लिए विभाग ने विभिन्न जिलों के कलेक्टर को चिट्ठी जारी किया है.

इस चिट्ठी में कलेक्टर को लिखा गया है कि 24000 रुपये से ज्यादा सालाना बिजली बिल भरने वाले पेंशनधारियों की इनकम की नए सिरे से जांच किये जाने और पेंशन पर रोक लगाने का निर्देश दिया है. अब इन पेंशनधारियों को भी नोटिस भेजा जाएगा.

48 हजार से ज्यादा हुई इनकम तो पेंशन खत्म

बताया जा रहा है कि विभाग की जांच में अगर पेंशनधारियों की इनकम अगर 48 हजार रुपये से अधिक पाई जाती है तो उन लोगों का पेंशन हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा. लेकिन अगर 48 हजार रुपये से कम की इनकम होगी तो फिर से पेंशन शुरू हो जाएगी.

Add image caption here

विभागीय आदेश

डिस्कॉम की रिपोर्ट पर शुरू हुई कार्रवाई

मामले में आयोजना विभाग के अंदर काम करने वाली जनाधार प्राधिकरण ने तीनों डिस्कॉम से सालान बिजली बिल भुगतान का एक रिपोर्ट तैयार कर सरकार को सौंपा गया है. जिसमें बताया जा रहा है कि 3 लाख 2 हजार पेंशनधारियों ने 24000 रुपये से ज्यादा का सालाना बिजली बिल का भुगतान किया है.

बता दें सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए क्राइटएरिया बनाया गया है, जिसमें कहा गया है कि पेंशन के लिए आय की अधिकतम सीमा 48000 रुपये हैं. अगर इससे अधिक आय है तो पेंशन देने का प्रावधान नहीं है.

अब यह भी कहा जा रहा है कि जो लोग पात्र नहीं थे और पेंशन उठाया जा रहा था. उन पैसों को रिकवर किया जा सकता है.

यह भी पढ़ेंः ACB Action: बैंक मैनेजर ने की 50000 रुपये की रिश्वत की डील, 45000 रुपये रिश्वत लेते दलाल के साथ ट्रैप

    Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

    फॉलो करे:
    Close