
Jodhpur News: पाली से जोधपुर की ओर आ रही एक ट्रक में रविवार को अचानक आग लग गई. ट्रक में परचून का सामान भरा हुआ था, जिससे आग तेजी से फैलने लगी. हालांकि, आग लगते ही ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रक को शहर से बाहर ले जाने का फैसला किया. ड्राइवर ट्रक को झालामंड चौराहे से हाईवे की तरफ मोड़कर गोरा होटल से पाबूपूरा तक ले गया, ताकि किसी भी तरह की जनहानि न हो.
ट्रक में आग लगने की घटना को देखकर कई वाहन उसके पीछे चलने लगे. सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई.
ट्रक में आग लगने का मामला
जब जलती हुई ट्रक गोरा होटल से आगे बढ़ने लगी, तो बताया जा रहा है कि कुड़ी थाने की सब-इंस्पेक्टर शिमला चौधरी भी वहां से गुजर रही थीं. उन्होंने माइक पर अनाउंसमेंट करके लोगों को दूर किया. बाद में, स्थानीय लोगों के पानी के ट्रैक्टर और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया.
यह भी पढ़ें - शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने महिला सरपंच को दी चेतावनी, बोले- 'अगर 8 दिन में काम नहीं हुआ तो...'
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.