Rajasthan News: राजस्थान की रोडवेज में हरियाणा पुलिस की महिला सिपाही से टिकट के पैसे मांगने से शुरू हुए विवाद ने 100 से अधिक बसों का चालान करवा दिया. जानकारी के मुताबिक, हरियाणा और राजस्थान रोडवेज की 100 से अधिक बसों का लाखों रुपये का चालान हुआ है. फिलहाल मामले को सुलझा लिया गया है. हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल ने कहा कि अधिकारियों से बातचीत के बाद मामले को सेटल कर लिया गया है.
50 रुपये के टिकट से शुरू हुआ था विवाद
दरअसल, दो राज्यों के परिवहन निगम में विवाद मात्र 50 रुपये को लेकर शुरू हुआ था. तीन दिन पहले हरियाणा पुलिस की महिला सिपाही राजस्थान रोडवेज में सफर कर रही थी. इस दौरान कंडक्टर ने महिला सिपाही से टिकट के पैसे मांगे. इस पर महिला सिपाही ने पैसे देने से मना कर दिया था. उसने कहा कि बस में पुलिस का किराया फ्री होता है. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया था, जिसमें कंडक्टर महिला सिपाही से कहता हुआ नजर आया कि अगर सफर करना है तो 50 रुपये का टिकट लेना ही होगा.
राजस्थान की 90 बसों का चालान
इसके बाद हरियाणा पुलिस राजस्थान परिवहन निगम पर नाराज हो गई. राजस्थान से जाने वाली राजस्थान रोडवेज की करीब 90 बसों का हरियाणा पुलिस ने चालान कर दिया. अचानक से इतनी संख्या में बसों के चालान से राजस्थान परिवहन निगम में हड़कंप मच गया और मामला राजस्थान सरकार तक भी पहुंचा. इसके बाद हरियाणा पुलिस के जवाब में राजस्थान पुलिस ने एक ही दिन में हरियाणा रोडवेज की 26 बसों का चालान काट दिया.
हरियाणा रोडवेज की बसों पर कटा चालान
सिंधी कैंप पर हरियाणा रोडवेज की 9 बसों का चालान किया गया. वहीं, सड़वा मोड़ पर हरियाणा रोडवेज की 17 बसों का राजस्थान पुलिस ने चालान कर दिया था. फिलहाल 50 रुपये से शुरू हुए विवाद के बाद लाखों रुपये का चालान कटने के बाद मामला सुलझा लिया गया है. बातचीत में सहमति बनी कि अब बदले की भावना से चालान नहीं किया जाएगा. नियमों के पालने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढे़ं-
10वीं में 3 बार फेल दिल्ली पुलिस की फर्जी महिला थानेदार का भंडाफोड़, चूरू के देवगढ़ से गिरफ्तार
धनतेरस के दिन सीकर में बड़ा हादसा, पुलिया से टकराई बस, 12 की मौत; 30 से ज्यादा घायल, मुआवजे की घोषणा