
Rajasthan News: राजस्थान के सीकर जिले की लोसल थाना पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो 9 साल बाद गांव पहुंचा था. वहीं आरोपी 9 साल से दूसरे राज्य में नौकरी कर रहा था. वहीं जैसे ही वह गांव पहुंचता है. पुलिस उसे गिरफ्तार कर लेती है. दरअसल, आरोपी 9 साल से चोरी के मामले में फरार चल रहा था. बताया जाता है कि 9 साल पहले चोरी के मामले में उसे पकड़ा गया था, जिसके बाद उसने जमानत ली. वहीं जमानत मिलने के बाद वह फरार हो गया.
मामला सीकर जिले के लोसल थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने चोरी मामले में 9 साल से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी चोरी मामले में जमानत मिलने के बाद फरार हो गया और लगातार दूसरे राज्यों में नौकरी कर फरारी काट रहा था.
9 साल पहले चोरी के मामले में हुआ था गिरफ्तार
आरोपी के अपने गांव आने की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया. लोसल थानाधिकारी सरदार मल ने बताया कि मामले का आरोपी शक्ति सिंह को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने करीब 9 साल पहले बलवंतपुरा गांव में सूने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए जेवरात और नगदी चुराई थी. चोरी की वारदात के बाद है पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में चालान पेश किया इस दौरान कोर्ट से आरोपी को जमानत मिल गई और वह फरार हो गया. आरोपी की तलाश में पुलिस ने कई बार संभावित स्थानों पर दबिश भी दी लेकिन आरोपी नहीं मिला.
अलग-अलग राज्यों में कर रहा था नौकरी
करीब 9 साल बाद आरोपी के गांव आने की सूचना मिली जिस पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी पुलिस के डर से पिछले 9 साल से अलग-अलग राज्यों में नौकरी करके फरारी काट रहा था. फिलहाल लोसल थाना पुलिस गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश करेगी.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan: 2 करोड़ की डोडा पोस्त बरामद, स्कॉर्पियो और कंटेनर के साथ 4 शातिर पकड़े गए