
Rajasthan News: राजस्थान में झोलाछाप डॉक्टरों की तादाद बढ़ गई है. पहले यह दूर दराज इलाकों में होता था, लेकिन वर्तमान में शहरी इलाकों में झोलाछाप डॉक्टर लोगों का इलाज कर रहे हैं. इतना ही नहीं झोलाछाप डॉक्टर क्लिनिक खोलकर मरीजों का इलाज कर रहे हैं. अब इन झोलाछाप डॉक्टरों पर अभियान चलाकर स्वास्थ्य विभाग छापामारी कर रही है. उदयपुर में स्वास्थ्य विभाग ने 7 छोलाछाप डॉक्टरों के क्लिनिक पर छापेमारी की है.
उदयपुर के कोटडा बकरिया इलाके में जिला कलेक्टर के आदेश पर सीएमएचओ अशोक आदित्य के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. इसके तहत कोटड़ा ब्लॉक में 7 झोलाछाप क्लिनिक पर कार्रवाई की गई.
5 झोलाछाप डॉक्टर हुए फरार
बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग के छापेमारी 2 झोलाछाप डॉक्टरों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है. वहीं 5 अन्य भनक लगने के बाद फरार हो गए. सभी 7 क्लिनिक को सील कर दिया गया है. यह कार्रवाई झोलाछाप क्लीनिकों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई है. सीएमएचओ की टीम ने इलाके में कई अवैध क्लिनिकों पर छापे मारे, जहां झोलाछाप बंगाली मरीजों का इलाज कर रहे थे. टीम ने इन क्लिनिकों से कई दवाएं और उपकरण जब्त किए, जो अवैध रूप से उपयोग किए जा रहे थे.
स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि झोलाछाप इलाज करने वालों की वजह से इलाके में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता खराब हो रही थी. सीएमएचओ ने कहा कि यह कार्रवाई झोलाछाप क्लिनिकों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है. हमारा उद्देश्य इलाके में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार करना है.
यह भी पढ़ेंः हिंदुस्तान जिंक ने 1 साल में 18 अरब लीटर पानी रिसाइकिल किया, ये राजस्थान की एक लाख आबादी की जरूरत के बरार
यह वीडियो भी देखेंः