विज्ञापन

आवारा कुत्तों का आतंक, स्कूल जा रही बच्ची पर किया हमला... बढ़ते 'डॉग बाइट' से लोगों में दहशत

आवारा कुत्तों के आतंक के बाद शहर में दहशत का माहौल बन गया, हालात यह है कि इन कुत्तों के कारण अब लोग दहशत में हैं. डर की वजह छोटे बच्चों का स्कूल जाना और गलियों में खेलना मुश्किल हो गया है.

आवारा कुत्तों का आतंक, स्कूल जा रही बच्ची पर किया हमला... बढ़ते 'डॉग बाइट' से लोगों में दहशत
प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan News: राजस्थान के डीडवाना शहर में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. यह कुत्ते लगातार लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर रहे हैं, पिछले 3 दिनों में ही एक आवारा कुत्ते ने 30 से ज्यादा लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया. वहीं मारवाड़ बालिया गांव में आज सुबह स्कूल जा रही एक 8 साल की मासूम बच्ची पर एक कुत्ते ने हमला कर दिया. इस कुत्ते ने बच्ची को जगह-जगह से काट लिया. इस दौरान बालिका के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजनों ने उसे कुत्ते से बचाया और उपचार के लिए उसे अस्पताल पहुंचाया.

लगातार बढ़ रहे हैं डॉग बाइट के मामले

आपको बता दें कि पिछले तीन दिनों में डीडवाना शहर में डॉग बाइट के मामले लगातार बढ़े हैं. तीन दिन पहले शाम के समय एक आवारा कुत्ते ने 17 लोगों को काट लिया. जबकि दूसरे दिन 12 तथा आज दो लोगों को काट लिया. इसके बावजूद डीडवाना नगरपरिषद की टीम तीन दिन में भी इस आवारा श्वान को नहीं पकड़ सकी है.

बाजार जाने से डरने लगे हैं लोग

आवारा कुत्तों के आतंक के बाद शहर में दहशत का माहौल बन गया, हालात यह है कि इन कुत्तों के कारण अब लोग दहशत में हैं. डर की वजह छोटे बच्चों का स्कूल जाना और गलियों में खेलना मुश्किल हो गया है. वहीं लोग बाजारों में जाने से डरने लगे हैं.

शहर के कई इलाकों में आवारा कुत्ते छोटे बच्चों और महिलाओं को अपना शिकार बना रहे हैं. ऐसे में नागरिकों ने मांग की है कि इस समस्या पर स्थायी समाधान निकाला जाए और समय-समय पर ऐसे पशुओं को पकड़ने की मुहिम चलाई जाए.

ये भी पढ़ें- Rajasthan: लैंडस्लाइड के बाद मचा हड़कंप, लोगों ने कहा- रात को सो नहीं पाते... खुले आम हो रहा अवैध खनन

बाड़मेर छतरी विवाद अब भी नहीं थमा, पथराव, विवादित बयान... संत समाज के आक्रोश के बाद हिंदू समाज का विरोध

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close