विज्ञापन

Rajasthan: लैंडस्लाइड के बाद मचा हड़कंप, लोगों ने कहा- रात को सो नहीं पाते... खुले आम हो रहा अवैध खनन

झुंझुनूं में लैंडस्लाइड की घटना 23 जुलाई की सुबह को हुई है. नारी गांव में स्थित पहाड़ी का एक हिस्सा बुधवार सुबह भरभराकर गिर पड़ा.

Rajasthan: लैंडस्लाइड के बाद मचा हड़कंप, लोगों ने कहा- रात को सो नहीं पाते... खुले आम हो रहा अवैध खनन

Rajasthan Landslide: राजस्थान में एक बड़ी लैंडस्लाइड हुई है. जिसके बाद लोग दहशत में हैं. यह लैंडस्लाइड झुंझुनूं जिले में हुई है. झुंझुनूं के नारी इलाके में लैंडस्लाइड के बाद हड़कंप मच गया. यहां पहाड़ी का एक हिस्सा लैंडस्लाइड में भरभराकर गिर पड़ा. इस घटना के बाद लोगों में काफी दहशत है. लोगों का कहना है कि वह रात में सो नहीं पाते हैं. रात को तेज आवाज आती है. वहीं ग्रामीणों ने इस लैंडस्लाइड को लेकर बड़ी बात कही है कि यह अवैध खनन की वजह से हो रहा है, जिससे पहाड़ी खोखली हो चुकी है. लेकिन इसकी सूद लेने वाला कोई नहीं है.

पहाड़ी में लैंडस्लाइड की घटना 23 जुलाई की सुबह को हुई है. नारी गांव में स्थित पहाड़ी का एक हिस्सा बुधवार सुबह भरभराकर गिर पड़ा. गनिमत यह है कि पहाड़ी गिरने से जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. लेकिन लोगों में दहशत है कि अब कभी भी और लैंडस्लाइड की घटना हो सकती है.

बारिश की वजह से ग्रामीण हो गए थे सतर्क

जानकारी के मुताबिक बीते मंगलवार रात से नारी गांव में बारिश का दौर चल रहा है. वहीं बुधवार सुबह भी पांच बजे के बाद तेज बारिश हुई थी. इसके कुछ देर बाद नारी गांव में स्थित एक पहाड़ी में अचानक मूवमेंट देखकर ग्रामीण पहले से सतर्क हो गए थे. ग्रामीण पहाड़ी से दूर इकट्ठा हो गए थे. इसी दौरान पहाड़ी अचानक भरभराकर गिर गई. जिससे तेज आवाज हुई और आसमान में धुल का गुब्बार भी उठा. 

पहाड़ी में नियम विरूद्ध ब्लास्टिंग

ग्रामीणों ने बताया कि इस पहाड़ी को खनन विभाग ने लीज पर दे रखा है. पहाड़ी में नियम विरूद्ध ब्लास्टिंग कर खनन किया जाता है. जिसकी शिकायत कई बार पूर्व में की जा चुकी है. लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया. लीज धारकों ने पहाड़ी क्षेत्र में निर्धारित मापदंडों को ठेंगा दिखाते हुए खनन किया है. जिसके कारण पहाड़ी के एक हिस्से में गहरी खदान बन गई है. हालांकि जान-माल का नुकसान बचाने के लिए इस खदान के चारों ओर तारबंदी की गई है. लेकिन आज पहाड़ी गिरने से हुए तेज धमाके से एक बार आस-पास के इलाकों में कंपन भी महसूस किया गया.

स्कूल की दिवारों में आ रही दरार

बताया जा रहा है कि पास में ही संचालित सरकारी स्कूल में भी कई जगह पर दरारें आने की सूचना है. ग्रामीणों ने कहा कि इस पहाड़ी में होने वाली हैवी ब्लास्टिंग से काफी नुकसान पहले भी हो चुका है. वहीं बुधवार इस तरह पहाड़ी गिरने के बाद गांव के लोगों में भय का माहौल है. इसे लेकर प्रशासन को पुख्ता कदम उठाने होंगे. इधर, पहाड़ी के गिरने की सूचना पर चिड़ावा तहसीलदार कमलदीप पूनियां मौके पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों से पहाड़ी से दूरी बनाए रखने की अपील की है. साथ ही रिपोर्ट तैयार की है. जो उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी. वहीं पहाड़ी से पत्थरों का टूटकर गिरना अभी भी धीरे—धीरे चल रहा है. पहाड़ी टूटकर गिरने की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर इकट्ठा हो गए है.

यह भी पढ़ेंः VIDEO: ट्रक ड्राइवर की छोटी सी गलती... बिजली के तार से टच होते ही निकली तेज चिंगारी, चंद सकेंड में हो गई मौत

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close