
Indian air force air show surya kiran: भारतीय वायुसेना (IAF) आज यानी सोमवार को भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर (Jaisalmer में 'सूर्य किरण'(Surya Kiran) एयरोबेटिक शो का साहसिक प्रदर्शन करने जा रही है, जिसकी रिहर्सल स्वर्ण नगरी में पूरी हो चुकी है. अखिल भारतीय वायु जागरूकता कार्यक्रम के तहत भारतीय वायुसेना की 'सूर्य किरण एयरोबेटिक टीम' की ओर से सोमवार 16 सितंबर को शाम 4 बजे जैसलमेर जिला मुख्यालय स्थित डेडानसर मैदान में एयरोबेटिक शो (Aerobatetic Show) का आयोजन किया जाएगा. रिहर्सल के दौरान रविवार को जिले के डेडानसर मैदान में आयोजित एयर शो में सूर्य किरण एयरोबेटिक टीम ने हैरतअंगेज करतब दिखाए थे. इस दौरान वायु वीरों के साहसिक प्रदर्शन को देख दर्शक उत्साह से भर गए.

जैसलमेर के आसमान में सूर्य किरण
Photo Credit: NDTV
4 बजे जैसलमेर के आसमान में गरजेंगे वायु वीर
आपको बता दें कि 1996 में सूर्य किरण की स्थापना की गई थी.यह टीम इंडियन एयर फोर्स की एरोबेटिक प्रदर्शन टीम है. इसमें पायलट के साथ ही फ्लाइट कमांडर, एक प्रशासक और क्वालिफाइड फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर होते हैं.इस टीम में 13 पायलट होते हैं, जिसमें 9 फाइटर जेट एक साथ उड़ान भरते हैं. यह टीम अब तक देश के कई हिस्सों में एयर शो के जरिए हवाई करतब दिखा चुकी है. एयर शो को लेकर अधिकारियों ने बताया कि इस टीम में केवल लड़ाकू विमान उड़ाने वाले पायलटों को ही चुना जाता है.हालांकि 2010 में यह बंद हो गया था लेकिन 2017 में इसे फिर शुरु किया गया.

सूर्य किरण एयर शो
Photo Credit: NDTV
तैयारियों को दिया अंतिम रूप
जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने बताया कि सूर्य किरण एरोबेटिक शो सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन के जरिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.उन्होंने बताया कि इस शो के लिये अधिकारियों को भी अलग-अलग दायित्व सौंपे गये है. उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे एयरफोर्स में प्रस्तुत किए जाने वाले इस साहसिक आयोजन को देखने के लिए अधिक से अधिक संख्या में आएं.
यह भी पढ़ें: रिछपाल मिर्धा ने हनुमान बेनीवाल को दी 'अमर बकरे' की उपाधि, बोले- 'सोने की बालियां पहनकर वो...'