
Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में रविवार को गांडीव स्टेडियम से चित्रकूट स्टेडियम तक एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस यात्रा का मकसद भारतीय सेना के शौर्य बलिदान और वीरता को सम्मान देना था. राजस्थान के सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने इस ऐतिहासिक यात्रा का नेतृत्व किया. यह आयोजन देश के वीर जवानों और ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े सशस्त्र बलों को समर्पित था.
हजारों की भीड़ ने बढ़ाया जोश
यात्रा में पूर्व सैनिक वीर नारियां उनके परिवार और युवा बड़ी संख्या में शामिल हुए. सभी ने तिरंगे को हाथों में थामकर ‘भारत माता की जय' और ‘वीर जवान अमर रहें' के नारे लगाए. इन नारों से पूरा माहौल देशभक्ति से सराबोर हो गया. सड़कों पर लोगों का उत्साह देखते ही बनता था.
कर्नल राठौड़ का प्रेरक संदेश
कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि हमें अपने सैनिकों पर गर्व है जो सीमाओं पर डटकर देश की रक्षा करते हैं. उन्होंने यात्रा में शामिल सभी लोगों का दिल से आभार जताया.
उन्होंने कहा कि देश का हर नागरिक एक सैनिक की तरह राष्ट्र को मजबूत करने में योगदान देता है. कर्नल राठौड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में सैनिकों को आतंकवाद के खिलाफ खुलकर लड़ने की आजादी मिली है.
सांसद ने भी बढ़ाया उत्साह
सांसद मदन राठौड़ ने भी यात्रा में हिस्सा लिया और सभी का हौसला बढ़ाया. उन्होंने कहा कि यह तिरंगा यात्रा सेना के साहस और त्याग को श्रद्धांजलि देने का प्रतीक है. यह आयोजन युवाओं में देशभक्ति की भावना जगाने और शहीदों के बलिदान को याद करने का एक शानदार प्रयास है.
देशभक्ति का संदेश
इस यात्रा का उद्देश्य था युवाओं में देशप्रेम की भावना भरना शहीदों के बलिदान को सम्मान देना और समाज को एकजुट करना. यात्रा का समापन चित्रकूट स्टेडियम में राष्ट्रगान के साथ हुआ. इस आयोजन ने जयपुर वासियों के दिलों में देशभक्ति की नई लहर पैदा की गई.
यह भी पढ़ें- 'सरकार हम हैं... हड्डी पसली तोड़ देंगे' BAP नेताओं की अधिकारियों से बदतमीजी; चुपचाप खड़ी रही पुलिस