विज्ञापन

Rajasthan: 7 साल पहले महिला और उसके बेटे की हुई थी गोली मारकर हत्या, पूर्व प्रेमी को मिली उम्र कैद की सजा

कोटा में 7 साल पहले एक महिला और उसके 12 साल के बेटे को घर में घुसकर गोली मारा गया था. इस मामले में महिला के प्रेमी को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है.

Rajasthan: 7 साल पहले महिला और उसके बेटे की हुई थी गोली मारकर हत्या, पूर्व प्रेमी को मिली उम्र कैद की सजा
कोटा:

Rajasthan News: राजस्थान के कोटा जिले में सात साल पहले हुए डबल मर्डर में आरोपी को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है. कोटा में मंगलवार (6 मई) को सेशन कोर्ट ने मां और बेटे के हत्या के मामले में आरोपी प्रेमी चंद्रप्रकाश पाठक को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है. कोर्ट ने आरोपी चंद्रप्रकाश पाठक को दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई है. कोर्ट ने आरोपी को उम्र कैद की सजा के साथ 60 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

राजस्थान के कोटा में सात वर्ष पहले एक महिला और उसके 12 वर्षीय बेटे की हत्या के मामले में 40 वर्षीय व्यक्ति को मंगलवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई. मध्यप्रदेश के मुरैना के रहने वाले चंद्रप्रकाश पाठक पर 60,500 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.

प्रेम प्रसंग के मामले में डबल मर्डर

बताया जा रहा है कि यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा था. जिसमें आरोपी चंद्रप्रकाश पाठक ने डबल मर्डर को अंजाम दिया था. अदालत ने वर्ष 2018 में कोटा के भीमगंज मंडी थानाक्षेत्र में 35 वर्षीय मोहिनी और उसके बेटे की गोली मारकर हत्या करने का दोषी ठहराया. सरकारी वकील मनोज पुरी ने बताया कि पाठक का मोहिनी के साथ प्रेम संबंध था, जो उस समय भोपाल में रहती थी लेकिन बाद में उसने कोटा के एक प्रॉपर्टी डीलर से शादी कर ली थी.

घर में घुस कर महिला और बेटे को मारी थी गोली

उन्होंने बताया कि पाठक 21 जनवरी, 2018 को कोटा में मोहिनी के घर में घुस गया और उसने महिला और उसके 12 साल के बेटे को कई गोलियां मारी. वकील ने बताया कि घटना के वक्त मोहिनी का पति घर से बाहर था. अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के जरिए पाठक का पता लगाया गया और पुलिस ने उसे पकड़ लिया.

यह भी पढ़ेंः जयपुर में ताला-चाबी गैंग का भंडाफोड़, पकड़े गए गुजरात से आए 3 शातिर चोर

    Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

    फॉलो करे:
    Close