
Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में ताला-चाबी गैंग का आतंक काफी समय से देखा जा रहा था. पुलिस लगातार इन शातिर चोरों की गैंग की तलाश में जुटी थी. लेकिन जयपुर पुलिस को अब इसमें सफलता मिली है. जयपुर पश्चिम के मुरलीपुरा थाना पुलिस ने गुजरात से आए ताला-चाबी गैंग के तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर एक बड़ी चोरी का खुलासा किया है. आरोपी खुद को चाबी बनाने वाला बताकर घरों में घुसते थे और अलमारी से कीमती सामान चुरा लेते थे.
पुलिस ने इनसे चोरी का माल भी बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों में सरदार सतनाम सिंह, सरदार मनीष देवड़ा, सरदार मुनिलाल गुजरात निवासी है.
ताला-चाबी गैंग करते थे खास मकान को टारगेट
गैंग के सदस्य दिन में मोहल्लों और कॉलोनियों में घूमकर ताला-चाबी सही करने के बहाने घरों में प्रवेश करते थे. वे खासकर उन मकानों को टारगेट करते थे जहां महिलाएं अकेली होती थीं. एक सदस्य अलमारी या ताले की मरम्मत करने का बहाना करता था और दूसरा सदस्य बाहर निगरानी में रहता था. जैसे ही महिला का ध्यान भटकता, गैंग सदस्य अलमारी में रखा कीमती सामान चुरा कर फरार हो जाते.
वहीं पुलिस ने करीब 100 सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपियों की पहचान कर ली. आरोपी जयपुर के होटलों में ठहरते थे और वारदात के बाद वापस गुजरात लौट जाते थे.
आरोपियों के पास से बरामद हुए चोरी के सामान
आरोपियों से चोरी का सामान और नकद बरामद किया गया है. पुलिस ने 3218 0025 7262 आधार कार्ड नंबर, एक आर्टिफिशियल मंगलसूत्र, फिजिकल चैन, और अन्य आभूषण बरामद किए हैं. यह गैंग बहुत ही चालाकी से वारदात को अंजाम देती थी और अब इनकी गिरफ्तारी से जयपुर शहर में ताला-चाबी के नाम पर हो रही चोरियों पर रोक लगेगी. आरोपियों से पूछताछ जारी है और आगे और वारदातों के खुलासे की संभावना है.
यह भी पढ़ेंः लॉरेंस गैंग को हथियार सप्लाई करने वाला बदमाश राजस्थान से गिरफ्तार, बड़ी साजिश को देने वाला था अंजाम!