
Rajasthan Minister Hemant Meena Health Update: शनिवार को राजस्थान के राजस्व मंत्री और प्रतापगढ़ विधायक हेमंत मीणा की अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें जिला चिकित्सालय के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है. मंत्री की तबीयत खराब होने और हॉस्पिटल में एडमिट होने की खबर मिलते ही हॉस्पिटल में उनके समर्थकों की भीड़ जुट गई. उनके परिजनों के साथ-साथ समर्थक और प्रशासनिक अधिकारी भी हॉस्पिटल में पहुंचे. मामला मंत्री से जुड़ा होने के कारण तुरंत ही अस्पताल प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया.
जांच में ब्लड प्रेशर और शुगर की मात्रा सामान्य से अधिक पाए जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. सूचना पर बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता जिला चिकित्सालय पहुंचे. हालांकि परिजनों के अलावा किसी को मीना से मिलने की इजाजत नहीं दी गई है. फिलहाल मीणा की स्थिति सामान्य है और चिकित्सकौ ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है.
यह भी पढ़ें - चट विधायक-पट मंत्री, जानें कौन हैं हेमंत मीणा जिन्हें मिला राजस्व विभाग, पिता भी रह चुके हैं मंत्री