विज्ञापन

MLA फंड से कमीशन खाने पर बीजेपी की बड़ी कार्रवाई, खींवसर विधायक के पास मात्र 3 दिन का समय

राजस्थान में विधायक निधि (MLA Fund) से कमीशनखोरी ने सियासी भूचाल ला दिया है. खींवसर विधायक रेवंतराम डांगा द्वारा भ्रष्टाचार करने को लेकर भाजपा भी एक्शन मोड में आ आई है.

MLA फंड से कमीशन खाने पर बीजेपी की बड़ी कार्रवाई, खींवसर विधायक के पास मात्र 3 दिन का समय
MLA फंड से कमीशन खाने पर बीजेपी की बड़ी कार्रवाई

Rajasthan News: राजस्थान में विधायक निधि (MLA Fund) के नाम पर कमीशनखोरी की बात सामने आने पर भाजपा ने बड़ा एक्शन लिया है. पार्टी ने खींवसर से भाजपा विधायक रेवंतराम डांगा (Khinwsar BJP MLA Rewant Ram Danga) को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. भाजपा ने रेवंतराम डांगा को उनके ऊपर लगे आरोपों का जवाब देने के लिए तीन दिन का समय दिया है, तय समय में संतोषजनक जवाब न मिलने पर पार्टी संविधान के हिसाब से कार्रवाई करने की बात कही है. 

मदन राठौड़ ने भेजा नोटिस

एक समाचार पत्र के स्टिंग ऑपरेशन में खींवसर से विधायक रेवंतराम डांगा (Khinwsar MLA) द्वारा MLA फंड के नाम पर कमीशनखोरी की बात सामने आने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. खींवसर विधायक रेवंतराम डांगा को भेजे कारण बताओ नोटिस में मदन राठौड़ ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार यह कार्रवाई की जा रही है.

शीर्ष नेतृत्व ने माना गंभीर मामला

विधायक रेवतराम (Rewant Ram Danga) पर एक स्टिंग ऑपरेशन के माध्यम से यह आरोप सामने आया है कि उन्होंने विकास कार्यों के लिए विधायक कोष से राशि स्वीकृत कराने के बदले रिश्वत स्वीकार करने की सहमति दी. पार्टी ने इस आरोप को गंभीर बताते हुए इसे भारतीय जनता पार्टी के संविधान में निहित अनुशासन और मर्यादाओं के खिलाफ माना है. 

रेवंतराम डांगा के पास 3 दिन का समय

राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष ने खींवसर विधायक डांगा को भेजे नोटिस में कहा कि तीन दिन के भीतर लगाए गए आरोपों के संबंध में अपना लिखित स्पष्टीकरण सक्षम प्राधिकारी को प्रस्तुत करें. नोटिस में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि निर्धारित समयावधि में संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया तो पार्टी संविधान के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

Latest and Breaking News on NDTV

रेवंतराम डांगा की स्टिंग पर प्रतिक्रिया

बता दें कि विधायक निधि (Rajasthan MLA Sting Operation) के नाम पर कमीशन मांगने का स्टिंग वीडियो वायरल होने पर खींवसर से भाजपा विधायक रेवंतराम डांगा ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि समाचार पत्र के स्टिंग को निराधार, गलत और तथ्यहीन बताते हुए कहा कि वह बंदा मेरे पास आया था. वह पहले भी चार बार आ चुका था और कुछ दिन पहले भी आया था. बार-बार आकर वह मुझसे स्वीकृति के बारे में बात कर रहा था. 

मैंने उससे कहा कि जो स्वीकृति दी जाती है, वह गांव वालों की मांग और धरातल स्तर पर जनप्रतिनिधियों तथा गांव के लोगों से पूछ-समझकर, उनकी मांग के अनुरूप ही स्वीकृति निकाली जाती है. उस दिन भी वह मुझे पैसे देने की कोशिश कर रहा था और कह रहा था कि आप कुछ गिफ्ट ले लीजिए. मैंने उससे साफ कहा कि भाई, यह क्या कर रहे हो, हमें कोई गिफ्ट नहीं चाहिए, न हमें पैसा चाहिए और न ही मैं इस तरह स्वीकृति दूंगा.

यह भी पढे़ं-

राजस्थान में 3 विधायकों के भ्रष्टाचार पर CM का बड़ा एक्शन, MLA LAD के खाते फ्रीज... हाईलेवल जांच कमेटी बनाई

Rajasthan Politics: भाजपा-कांग्रेस-निर्दलीय विधायकों के स्टिंग वीडियो वायरल, बेनीवाल ने की FIR दर्ज करने की मांग की 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close