
Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में एसएमएस अस्पताल थाना पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले एक बड़े गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 7 लाख रुपये से अधिक कीमत के 43 एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किए हैं. आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है.
12 मार्च को दर्ज हुई शिकायत पर एक्शन
डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि शहर के प्रमुख अस्पतालों, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन से मोबाइल चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए विशेष अभियान चलाया गया. इसी दौरान 12 मार्च को एसएमएस अस्पताल में एक व्यक्ति का मोबाइल चोरी होने की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की.
सीसीटीवी की मदद से आरोपी तक पहुंची पुलिस
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी जांच के आधार पर दो संदिग्धों को चिन्हित किया. जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. उनकी पहचान मोहम्मद और खालिद के रूप में हुई है. गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों के पास से चोरी किए गए कुल 43 एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किए गए.
मोबाइल चोरी से पहले करते थे रेकी
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे भीड़भाड़ वाले इलाकों में रेकी कर लोगों के मोबाइल चुराते थे. चोरी के बाद वे मोबाइल को जल्दी ठिकाने लगाने के लिए गिरोह के अन्य साथियों को सौंप देते थे. वारदात के लिए इस्तेमाल की गई स्कूटी (RJ14 WH 8737) भी जब्त कर ली गई है.
मोबाइल मालिकों तक पहुंचने की कोशिश जारीपुलिस ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है. जब्त किए गए मोबाइल्स को उनके असली मालिकों तक पहुंचाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें:- शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खबर, राजस्थान में निकलने वाली हैं बंपर भर्तियां
ये VIDEO भी देखें