
Soldier Commits Suicide: जयपुर जिले के अमरसर के करीरी गांव के निवासी और भारतीय सेना के जवान कृष्ण यादव की आत्महत्या करने के मामले के बाद शुरू हुआ धरना अब समाप्त हो गया है. कृष्ण यादव ने जम्मू-कश्मीर में तैनाती के दौरान अपनी सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी. आत्महत्या से पहले उसने एक सुसाइड नोट लिखा, जिसमें एक युवती समेत अन्य पर ब्लैकमेलिंग और लाखों रुपये वसूलने का आरोप लगाया है. सुसाइड नोट में जवान ने अपनी मौत के लिए युवती को जिम्मेदार ठहराया है.
परिजनों ने किया था थाने के बाहर प्रदर्शन
इस घटना के बाद मृतक के परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण अमरसर पुलिस थाने के बाहर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने और उन पर कार्रवाई की मांग को लेकर इकठ्ठा हो गए थे.
ग्रामीणों और जवान के परिजनों की मांग थी कि पुलिस घटनास्थल पर ही मामला दर्ज करे. ग्रामीणों ने पुलिस थाने के बाहर धरना शुरू कर दिया था. सूचना मिलते ही SDM, DSP और अन्य वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों की मांग थी कि आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तुरंत कार्रवाई की जाए.
परिजनों और प्रशासन के बीच बनी सहमति
कई दौर की वार्ता के बाद देर रात प्रशासन और प्रतिनिधि मंडल के बीच आखिर कार सहमति बन गई. प्रशासन ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने और मामले की जांच दो महीने के भीतर पूरी करने का आश्वासन दिया है, जिसके आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने अपना धरना समाप्त कर दिया. मृतक जवान के पिता ने थाने में आरोपियों के खिलाफ औपचारिक रिपोर्ट दर्ज कराई है. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रशासन ने जांच में पारदर्शिता और त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.
(इनपुट- हिमांशु सेन)
यह भी पढ़ें - ''अब आग भड़क जाएगी'' जेल से छूटे नरेश मीणा के समर्थकों ने किरोड़ी लाल पर लगाए वादा खिलाफी के आरोप
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.