
Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर जिले में मिसाइल अटैक की अफवाह ने लोगों में दहशत फैला दी. एक स्थानीय समाचार चैनल ने दावा किया कि बाड़मेर में मिसाइल हमला हुआ है. जिला कलेक्टर टीना डाबी ने इस खबर को बिल्कुल गलत बताते हुए सूचना और जनसंपर्क विभाग के व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से स्थिति साफ करते हुए कहा कि यह खबर बिल्कुल गलत है. इस खबर से जिले में हड़कंप मच गया, लेकिन जल्द ही यह साफ हो गया कि यह खबर पूरी तरह फर्जी थी.
जिला SP ने की पुष्टि
बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने इस खबर को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई और लोग अफवाहों पर ध्यान न दें. पुलिस ने चैनल के खिलाफ जांच शुरू कर दी है, जो इस तरह की भ्रामक खबर फैला रहा था.
जिला प्रशासन का खंडन
बाड़मेर जिला प्रशासन ने तुरंत प्रेस नोट जारी कर स्थिति स्पष्ट की. जिला जनसंपर्क अधिकारी प्रमोद वैष्णव ने प्रेस नोट में कहा कि मिसाइल अटैक की खबर झूठी है और लोग शांति बनाए रखें. प्रशासन ने नागरिकों से अपील की कि वे केवल आधिकारिक सूत्रों पर भरोसा करें.
थाना अधिकारी से हुई फोन पर बातचीत
वहीं इस खबर को लेकर जिस इलाके में मिसाइल अटैक होने की जानकारी दी जा रही है. उस इलाके के थाना अधिकारी से फोन पर बातचीत हुई तो,उन्होंने भी साफ किया कि यहां पर फिलहाल बारिश और आंधी का दौर चल रहा है किसी भी तरह की कोई मिसाइल अटैक की सूचना नहीं है.
लोगों से सतर्क रहने की अपील
इस घटना ने सोशल मीडिया और फर्जी खबरों के खतरे को उजागर किया है. प्रशासन और पुलिस ने लोगों से अफवाहों से बचने और सही जानकारी पर विश्वास करने को कहा गया.
यह भी पढ़ें- India Pakistan News: राजस्थान के फलोदी, नाल और उत्तरलाई क्यों थे पाकिस्तान के निशाने पर?