विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2025

Rajasthan: हर महीने 1 से 16 तारीख तक नहीं होगा कोर्ट में कोई काम, वकीलों ने कार्य बहिष्कार कर दी बड़े आंदोलन की चेतावनी

Rajasthan Lawyers' Protest: राजस्थान में जिला बहाली का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब इसके विरोध में वकील भी उतर चुके हैं. जिन्होंने हर महीने 1 से 16 तारीख तक कोर्ट के काम बंद करने का ऐलान किया है. साथ ही बड़े आंदोलन की भी चेतावनी दी है. 

Rajasthan: हर महीने 1 से 16 तारीख तक नहीं होगा कोर्ट में कोई काम, वकीलों ने कार्य बहिष्कार कर दी बड़े आंदोलन की चेतावनी
सीकर में वकीलों का विरोध

Rajasthan District Restoration Protest: राजस्थान सरकार की ओर से प्रदेश में गहलोत सरकार के समय बनाए गए संभाग और जिलों को समाप्त करने के बाद लगातार विरोध के स्वर बुलंद होते जा रहे हैं. सीकर(Sikar) संभाग और नीमकाथाना जिले को समाप्त करने के बाद शेखावाटी क्षेत्र में भी करीब एक महीने से ज्यादा समय से स्थानीय संगठनों की ओर से विरोध प्रदर्शन कर सीकर संभाग व नीमकाथाना जिला बहाली की मांग उठाई जा रही है. इसी क्रम में सीकर संभाग और नीमकाथाना जिला बहाली की मांग को लेकर शुक्रवार से सीकर जिला मुख्यालय स्थित कोर्ट के बाहर अभिभाषक संघ की ओर से धरना देकर अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन शुरू किया गया है.

धरना स्थल पर अनशन पर बैठे अधिवक्ताओं का कहना है कि जब तक सीकर संभाग और नीमकाथाना जिले को बहाल नहीं किया जाएगा तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

1 महीने से चल रहा विरोध प्रदर्शन

नीमकाथाना जिला बहाली की मांग को लेकर पिछले करीब एक महीने से नीमकाथाना अभिभाषक संघ, जिला बचाओ संघर्ष समिति की ओर से नीमकाथाना कोर्ट के बाहर अनिश्चितकालीन धरने का प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं बीते दिन गुरुवार को भी स्थानीय कई संगठनों ने मिलकर नीमकाथाना में चक्का जाम कर राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था.

वहीं शुक्रवार को सीकर जिला मुख्यालय स्थित कोर्ट के बाहर अभिभाषक संघ की और से अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन और धरना शुरू किया गया है. अधिवक्ताओं के आंदोलन के तहत प्रतिदिन 5-5 अधिवक्ता अनशन पर बैठेंगे. वहीं अभिभाषक संघ के ऐलान पर महीने की एक और 16 तारीख को अधिवक्ता कार्य बहिष्कार कर सरकार के सामने अपना विरोध जताएंगे.

विरोध के चलते कोर्ट में काम नहीं करेंगे वकील 

सीकर अभिभाषक संघ के जिलाध्यक्ष भागीरथ जाखड़ बताया कि सीकर संभाग और नीमकाथाना जिला बहाली की मांग को लेकर आज से सीकर कोर्ट के बाहर कार्मिक अनशन और धरना शुरू किया गया है. आज पहले दिन पांच अधिवक्ता कार्मिक अनशन पर बैठे हैं. वही हर महीने की 1 वर्ष 16 तारीख को अधिवक्ता कोर्ट में काम नहीं कर अपना विरोध सरकार के सामने दर्ज करवाएंगे. उन्होंने कहा जब तक सरकार सीकर संभाग व नीमकाथाना जिले को पहल नहीं करेगी तब तक अधिवक्ताओं का कार्मिक अनशन व विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें- मंत्री संजय शर्मा के बयान पर नीमकाथाना विधायक का पलटवार, कहा- मंत्री को विरोध क्यों नहीं दिख रहा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close