Rajasthan News: राजस्थान में पाली जिले एक सरकारी स्कूल में टीचरों की कमी को लेकर स्टूडेंट के धरने देने का मामला सामने आया है. यह मामला जिले के के देसूरी उपखंड क्षेत्र के गुडा जैतावतान में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का है. जहां सरकारी विद्यालय में टीचरों की कमी को लेकर ग्रामीण और विद्यालय में पढ़ने वाले स्टूडेंट स्कूल कर बाहर धरना दे रहे हैं. इस दौरान स्टूडेंट ने स्कूल के मैन गेट पर ताला भी लगा दिया है और जोर-जोर से नारे लगाएं हमारी मांगे पूरी करो-हमारी मांगे पूरी करो.
स्कूल में पढ़ते हैं 180 स्टूडेंट्स
जानकारी के आनुसार, गुडा जैतावतान गांव के सरकारी स्कूल में टीचरों की बहुत कमी है. जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई खराब हो रही है. इस घटना से परेशान होकर सोमवार को ग्रामीणों ने स्कूल के बाहर बच्चों के साथ बैठकर विरोध प्रदर्शन किया और टीचरों की कमी को दूर करने की मांग की. इस दौरान ग्रामीणों का कहना है कि गांव में 12वीं तक का सरकारी विधालय तो है लेकिन पढ़ाने वाले टीचरों का अभाव है.
ऐसे में हमारे बच्चों के भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. ग्रामीणों ने आगे बताया कि इस विधालय में 180 छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं और उन्होंने टीचरों की कमी को लेकर कई बार उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया है, लेकिन इसका कोई समाधान नहीं हुआ हमें सिर्फ आश्वासन ही मिला.
स्टूडेंट्स का भविष्य हो सकता है खराब
वहीं विद्यालय में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों का कहना है कि अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू होने वाली है और अभी तक कोर्स अधूरा है. इसके अलावा स्कूल में विषयवार टीचरों का अभाव है. स्कूल में थर्ड ग्रेड के 5 शिक्षक हैं, जबकि 1st ग्रेड व 2nd ग्रेड के पद रिक्त है. ऐसे में पढ़ाई नहीं हो पा रही है.
विद्यालय से टीचरों का ट्रांसफर होने के बाद कोई भी नया अध्यापक नहीं लगाया गया है. हमारी सरकार से मांग है कि आगे बोर्ड की परीक्षा आ रही है. यही स्कूल में टीचर नहीं होंगे तो कोर्स पूरा नहीं होगा. जिसकी वजह से हमारा बोर्ड परिणाम अच्छा नहीं आएगा. जिससे हमारा भविष्य भी खराब हो सकता हैं. तो हमारा अनुरोध है कि जल्द से जल्द स्कूल में टीचरों की व्यवस्था करें.
यह भी पढ़ें- महारानी कॉलेज की प्रिंसिपल निमाली सिंह सस्पेंड, लगे भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप