विज्ञापन

 Rajasthan: दौसा में पंचायत समिति सदस्य निकला स्मैक तस्कर, कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई

आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस उससे मादक पदार्थों के स्रोत और सप्लाई नेटवर्क को लेकर पूछताछ कर रही है.

 Rajasthan: दौसा में पंचायत समिति सदस्य निकला स्मैक तस्कर, कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Dausa News: दौसा जिले में मादक पदार्थों की सप्लाई चेन तोड़ने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है. टीम ने कार्रवाई करते हुए एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो न केवल स्मैक तस्करी में लिप्त था बल्कि पंचायत समिति सदस्य के पद पर भी कार्यरत है.

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने नांगल राजावतान पंचायत समिति सदस्य रामभजन मीणा पुत्र लोहड़ी राम मीणा (उम्र 32 वर्ष), निवासी हापावास थाना पापड़दा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके कब्जे से 15.79 ग्राम स्मैक बरामद की है. आरोपी को संत सुंदर दास स्मारक, दौसा के पास से दबोचा गया.

लंबे समय से मादक पदार्थों की अवैध सप्लाई में सक्रिय था

पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी लंबे समय से मादक पदार्थों की अवैध सप्लाई में सक्रिय था. साइबर सेल की निगरानी में पुलिस ने सटीक सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की. इस अभियान में साइबर सेल के कांस्टेबल दशरथ सिंह की विशेष भूमिका रही.

कार्रवाई “नशा मुक्त समाज” अभियान के तहत की गई है

आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस उससे मादक पदार्थों के स्रोत और सप्लाई नेटवर्क को लेकर पूछताछ कर रही है. कोतवाली थानाधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई “नशा मुक्त समाज” अभियान के तहत की गई है. इस कार्रवाई से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. आमजन में चर्चा है कि समाज का प्रतिनिधित्व करने वाला व्यक्ति ही नशे के कारोबार में लिप्त पाया गया. पुलिस अब आरोपी से जुड़े अन्य सहयोगियों की तलाश में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें- अमायरा की मौत के 12 दिन... ठोस कार्रवाई के नाम पर शून्य, माता-पिता ने कहा- नहीं मिला कोई स्पष्ट जवाब

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close