
Rajasthan Police Constable Exam: राजस्थान में 13 और 14 सितंबर को तीन पारियों में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन करवाया गया. परीक्षा के बाद राजधानी जयपुर के सिंधी कैंप बस स्टैंड पर अभ्यर्थियों की भारी भीड़ देखने को मिली. इसी तरह के हालात रेलवे स्टेशन पर मिले. देर रात और सुबह तक अभ्यर्थी बसों का इंतजार करते रहे. NDTV ने रात को 1 बजे बस स्टैंड पर जाकर व्यवस्थाओं की पड़ताल की. अभ्यर्थियों से उनका हाल पूछने की कोशिश की. सिंधी कैंप बस स्टैंड पर हजारों की संख्या में अभ्यर्थी बस का इंतजार कर रहे थे. उन्हें बस की कोई जानकारी नहीं मिली तो वहीं सो गए. कुछ बसें आईं भी, लेकिन उनमें इतनी भीड़ थी कि पैर रखने की जगह नहीं थी.
बस सुबह हुई रवाना, रात में ही बैठ गए अभ्यर्थी
कई जिलों के लिए बसों का समय सुबह का था, लेकिन अभ्यर्थी रात को ही उन बसों में बैठ गए. ताकि जब सुबह बस रवाना हो तो जगह के लिए परेशान ना होना पड़े. जोधपुर जाने वाले अभ्यर्थी ने बताया कि उनका सेंटर भरतपुर में दे दिया है. वे भरतपुर से बड़ी मुश्किल से जयपुर पहुंचे, लेकिन अब जोधपुर के लिए कोई बस नहीं है. जानकारी मिली कि जोधपुर के लिए बस सुबह 7 बजे जाएगी. बस के इंतजार में 2 रात सो भी नहीं पाए.

अव्यवस्था से नाराज आए अभ्यर्थी
अभ्यर्थियों ने परीक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि बिना किसी प्लानिंग के 800-900 किलोमीटर दूर परीक्षा केंद्र दे दिए. अब सभी जगहों के लिए जयपुर केंद्र है. इसलिए सभी अभ्यर्थी हर जगह से जयपुर पहुंचे हैं. उन्हें यहीं से बस मिलने की उम्मीद है. लेकिन यहां भी बस नहीं मिल पा रही है. कोटा, भीलवाड़ा, धौलपुर, झुंझुनू कई जगहों से अभ्यर्थी जयपुर पहुंचे. देर रात तक भी बसे ना मिलने से निराश और परेशान नजर आए.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान के शहरियों के लिए भजनलाल सरकार बड़ी योजना, आमजन को मिलेगी भारी छूट