विज्ञापन

Rajasthan: जयपुर में पुलिस ने की महिला ड्रग तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 530 ग्राम स्मैक बरामद

पुलिस ने बताया कि आरोपी महिलाओं ने स्मैक अमिता सांसी उर्फ़ मोटी, पत्नी धरमू सांसी, जयपुर के लिए झालावाड़ जिले से लाने की बात स्वीकार की है. मामले में अनुसंधान अभी जारी है.

Rajasthan: जयपुर में पुलिस ने की महिला ड्रग तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 530 ग्राम स्मैक बरामद
पकड़ी गई स्मैक

Jaipur News: जयपुर पुलिस आयुक्तालय की क्राइम ब्रांच (सी.एस.टी.) ने ऑपरेशन “क्लीन स्वीप” के तहत ड्रग माफियाओं के खिलाफ थाना प्रताप नगर में बड़ी कार्रवाई की. इस दौरान महिला तस्कर रेखा सांसी और नगीना सांसी को गिरफ्तार किया गया. उनके कब्जे में 530 ग्राम स्मैक बरामद हुआ, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 1 करोड़ 10 लाख रुपये बताई गई है.

पुलिस उपायुक्त (अपराध) अभिजीत सिंह के मार्गदर्शन में जयपुर शहर में चलाए जा रहे ऑपरेशन “क्लीन स्वीप” के तहत यह कार्यवाही सी.एस.टी. की टीम और वरिष्ठ अधिकारियों रिछपाल सिंह एवं अति. पुलिस उपायुक्त संगठित अपराध की निगरानी में की गई.

झालावाड़ जिले से लाईं थी स्मैक 

आरोपियों के संबंध में जानकारी के अनुसार, दोनों मूलतः नागौर जिले की निवासी हैं. रेखा सांसी पत्नि विष्णु सांसी, उम्र 30 वर्ष, और नगीना सांसी पत्नि ओमप्रकाश सांसी, उम्र 28 वर्ष, वर्तमान में जयपुर के कच्ची बस्ती माली की कोठी, बगराना, थाना कानोता में किरायेदार के रूप में रह रही थीं. पुलिस ने बताया कि आरोपी महिलाओं ने स्मैक अमिता सांसी उर्फ़ मोटी, पत्नी धरमू सांसी, जयपुर के लिए झालावाड़ जिले से लाने की बात स्वीकार की है. मामले में अनुसंधान अभी जारी है.

ऑपरेशन “क्लीन स्वीप” के तहत हुई कार्रवाई 

रेखा सांसी और नगीना सांसी का आपराधिक रिकॉर्ड भी है. रेखा सांसी के खिलाफ पूर्व में प्रकरण संख्या 284/2022, धारा 379 आईपीसी, पुलिस थाना तूंगा जयपुर दर्ज है. नगीना सांसी के खिलाफ प्रकरण संख्या 284/2022 (धारा 379 आईपीसी) और 332/2023 (धारा 323, 341 आईपीसी) दर्ज हैं. दोनों मामलों में चार्जशीट भी दायर की जा चुकी है. पुलिस ने कहा कि ऑपरेशन “क्लीन स्वीप” शहर में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई का हिस्सा है और इसके तहत ऐसे अपराधियों पर कड़ी निगरानी जारी रहेगी.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में BJP नेता पर जानलेवा हमला, हमलावरों ने हाथ पैर तोड़े ; अस्पताल के बाहर जुटी भारी भीड़

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close