
Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को 150 पुलिस वाहनों का लोकार्पण किया. इन वाहनों को अलग-अलग थानों में भेजा जाएगा. इन वाहनों में पुलिस थाना वाहन, अधिकारियों के वाहन, हाईवे रेस्क्यू वाहन, मोबाइल इन्वेस्टिगेटिव यूनिट वाहन, ट्रूप कैरियर वाहन शामिल हैं.
इससे पहले दिसंबर में भी पुलिस बेड़े में 750 मोटरसाइकिल, 25 पुलिस पेट्रोलिंग वाहन, 22 इंटरसेप्टर वाहन और लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस भी शामिल किए गए थे. वहीं आने वाले अगले दो साल में 800 नए वाहन भी पुलिस बेड़े में शामिल किए जाएंगे.
पिछले साल 67 करोड़ रुपये किए स्वीकृत
इसके साथ ही अलग-अलग एजेंसियों को वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे. एंटी करप्शन ब्यूरो की फील्ड यूनिट को 30 वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे. पिछले साल वाहनों की खरीद के लिए 67 करोड़ 79 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई थी.
आज जयपुर में पुलिस विभाग के 150 अत्याधुनिक वाहनों का लोकार्पण कर उन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही उपस्थित पुलिस कार्मिकों से आत्मीय भेंट कर उनके कर्तव्यों के प्रति समर्पण एवं निष्ठा के लिए उनका उत्साहवर्धन किया।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) March 27, 2025
मुझे पूर्ण विश्वास है कि ये नवीन वाहन राजस्थान पुलिस की… pic.twitter.com/54MchyO7cH
इनमें 780 दो पहिया वाहन, 276 बोलेरो, 36 मिनी बसें, 3 बसें, क्रिस्टा, एर्टिगा, टैंकर जैसे वाहनों की स्वीकृति मिली थी. इनमें एटीएस, एसओजी के लिए 21 बोलेरो की स्वीकृति मिली थी.
जवाहर सर्किल पर CM ने वाहनों को दिखाई हरी झंडी
जवाहर सर्किल पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इन सभी वाहनों को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से मुख्यमंत्री ने एक-एक कर मुलाकात की और सबके साथ तस्वीरें भी खिंचवाई. डीजीपी यूआर साहू ने बताया कि इन वाहनों को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में भेजा जाएगा. इससे पुलिस को अपनी कार्रवाई में गति मिलेगी. रिस्पॉन्स टाइम तेज होगा, जिससे लोगों को बेहतर सुरक्षा मिल पाएगी.
यह भी पढ़ें- Rajasthan: राजस्थान दिवस की यूरोप में धूम, माल्टा में पहली बार दिखेगी राजस्थानी संस्कृति की झलक