
Rajasthan Politics: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम से इस्तीफा मांगा है. प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया साइट 'X' पर लिखा कि गृह राज्य मंत्री के दामाद पर घूस लेकर फरार होने और भ्रष्टाचार के संगीन आरोप हैं. CBI दो महीने से आरोपी को तलाश रही है, अंदेशा है कि वो अपने निवासी राज्य राजस्थान में ही कहीं छिपे हैं, जहां आरोपी के ससुर बेढम पुलिस के प्रमुख गृह राज्य मंत्री हैं. मामले की निष्पक्ष जांच के लिए मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म जी को तुरंत मंत्री पद से इस्तीफा देना चाहिए. ताकि जांच प्रभावित न हो और पुलिस व एजेंसियां स्वतंत्र होकर अपनी कार्रवाई कर सके."
"दिल्ली पुलिस का सहयोग करना चाहिए"
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी गृह राज्यमंत्री बेढम को घेरा है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया साइट 'X' पर लिखा, "ससुर जी सरकार चला रहे हैं. दामाद जी रिश्वत लेकर भाग रहे हैं. राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम जी के दामाद जी घूस लेकर दिल्ली से भागकर मुख्यमंत्री जी और गृह मंत्री जी के गृह जिले भरतपुर में पहुंचे. सीबीआई ने इस सिलसिले में भरतपुर और डीग में छापेमारी की है. लेकिन, गृह राज्यमंत्री के दामाद जी नहीं मिल रहे, आखिर मिलेंगे कैसे ? ससुर जी ही प्रदेश पुलिस के मुखिया जो हैं. मुख्यमंत्री को मामले की निष्पक्ष जांच के लिए दिल्ली पुलिस का सहयोग करना चाहिए."
"बेढम के दामाद दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं"
गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम के दामाद सब इंस्पेक्टर अनिल खटाना पर घूस लेकर फरार होने का आरोप है. CBI उसे 2 महीने से ढूंढ रही है. अनिल खटाना दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर है. दिल्ली लाहौरी गेट थाने में तैनात था. CBI ने 29 जनवरी को उसे रिश्व लेते हुए रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया. लेकिन, ऐन मौके पर भनक लगने से आरोपी फरार हो गया.
2 लाख रुपए घूस मांगने का आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कार्रवाई पुरानी दिल्ली के सैय्यद अनीस अहमद की शिकायत पर हुई. अनीस दूतावासों के बाहर वीजा फॉर्म आदि भरने का काम करता है. शिकायत के अनुसार, अभय सिंह नाम के व्यक्ति ने वीजा से जुड़े काम के लिए अनीस को रुपए ट्रांसफर किए. अनीस समय पर काम नहीं कर पाया. मामला सब इंस्पेक्टर अनिल खटाना तक पहुंचा तो उसने अभय के पैसे लौटाने के लिए कहा और जेल जाने से बचाने के लिए 2 लाख रुपए की घूस मांगी.
बेढम बोले- एजेंसी जांच कर रही है
गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने मीडिया को बताया कि हां, अनिल खटाना मेरे दामाद हैं, उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ है. एजेंसी जांच कर रही है, उसे करनी भी चाहिए. ये उसका अधिकार भी है. जांच में जो भी पाया जाएगा, एजेंसी उसके अनुसार आगे निर्णय करेगी.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में उत्तरी हवाओं ने गिराया तापमान, पारा 7 डिग्री तक गिरा; जानें कब से बढ़ेगा गर्मी का सितम