
Weather Today in Rajasthan: राजस्थान का मौसम एक बार फिर बदल गया है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण पिछले दो दिनों से उत्तर दिशा से ठंडी हवाएं चल रही हैं. इन सर्द हवाओं के कारण मौसम सर्दी जैसा हो गया है. मौसम केंद्र जयपुर की ओर से जारी अपडेट के अनुसार एक ही दिन में तापमान में 7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है. रविवार तक तापमान में ठंड का असर बने रहने की संभावना है.
संगरिया में मौसम हुआ सर्द
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को राज्य में मौसम शुष्क रहा. वहीं, सर्वाधिक अधिकतम तापमान भीलवाड़ा में 37.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और नयूनतम तापमान हनुमानगढ़ संगरिया में 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 15 से 45 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई.
राजस्थान मौसम अपडेट 29 मार्च
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) March 29, 2025
2-3 अप्रैल को उदयपुर, कोटा संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने व शेष भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। pic.twitter.com/eokvDBcnJy
मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को अजमेर में 31.0 डिग्री, अलवर में 37.3 डिग्री, जयपुर में 32.6 डिग्री, सीकर में 29.5 डिग्री, कोटा में 34.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 34.0 डिग्री, बाड़मेर में 35.4 डिग्री, जैसलमेर में 32.0 डिग्री, जोधपुर में 32.2 डिग्री, बीकानेर में 30.2 डिग्री, चूरू में 31.2 डिग्री, श्री गंगानगर में 28.8 डिग्री और माउंट आबू में 24.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
अप्रैल से बढ़ेगा तापमान
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले हफ्तों में प्रदेश में गर्मी पड़ने के आसार हैं. हालांकि, हवाओं के असर से तापमान में मामूली गिरावट आ सकती है, लेकिन अभी बारिश की संभावना नहीं है. ऐसे में राजस्थान में एक बार फिर गर्मी बढ़ेगी। अप्रैल की शुरुआत में ही भीषण गर्मी का अहसास होने लग सकता है. इसके अलावा 3 अप्रैल को दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में तापमान 40 डिग्री और 5-6 अप्रैल को 42 डिग्री से ऊपर दर्ज होने की प्रबल संभावना है.
यह भी पढ़ें: तेजाजी महाराज की मूर्ति तोड़े जाने का मुद्दा गरमाया, थाने में जाट समाज इकट्ठा; 2 मंत्री और BJP विधायक भी पहुंचे