विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2025

Rajasthan: "सरकार का एक खेमा SI भर्ती रद्द करना चाहता है", हनुमान बेनीवाल ने किया दावा

Rajasthan News: SI भर्ती परीक्षा में कथित बड़े पैमाने पर पेपर लीक और धांधली को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने भजनलाल सरकार पर तीखा हमला बोला है.

Rajasthan: "सरकार का एक खेमा SI भर्ती रद्द करना चाहता है", हनुमान बेनीवाल ने किया दावा
RLP Supremo Hanuman Beniwal
NDTV

Hanuman Beniwal News: राजस्थान पुलिस की सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा में कथित बड़े पैमाने पर पेपर लीक और धांधली को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने भजनलाल सरकार पर तीखा हमला बोला है. वहीं इसी मुद्दे पर हनुमान बेनीवाल 9 जून को पीएम मोदी से मिलने की बात कही है. जिसके तहत वह SI भर्ती परीक्षा घोटाले को लेकर हो रही देरी की ओर ध्यान दिलाएंगे.

"मेहनत नहीं, नेटवर्क और पैसे का खेल"

बेनीवाल ने भर्ती में सफल होने वालों की "मेहनत से पास होने की कहानी" को खारिज करते हुए कहा, "झाबर सिंह खर्रा यह न भूलें कि जो पहले से नौकरी में थे, उनके पास ही तो पेपर खरीदने के पैसे थे. ये मेहनत नहीं, ये नेटवर्क और पैसे का खेल था." उनका इशारा इस ओर था कि केवल पैसे और प्रभावशाली संबंधों वाले लोग ही इस धांधली का फायदा उठा पाए.

भर्ती रद्द करने पर अंदरूनी मतभेद का दावा

सांसद बेनीवाल ने दावा किया कि भजनलाल सरकार खुद दो खेमों में बटी हुई है. उन्होंने कहा, "एक खेमा भर्ती रद्द करना चाहता है क्योंकि उन्होंने चुनाव से पहले युवाओं से वादा किया था. इस बयान से सरकार के भीतर इस मुद्दे पर चल रही खींचतान की ओर इशारा किया गया.

25 मई की रैली को बताया युवाओं के विकल्प का रास्ता

सांसद ने अपनी 25 मई की रैली की सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की सरकारी मशीनरी वाली रैली में खाली कुर्सियां रहीं, जबकि उनकी रैली में एक लाख लोग अपने साधनों से पहुंचे. उन्होंने इसे युवाओं के विकल्प तलाशने और RLP के उम्मीद बनकर उभरने का संकेत बताया.

जन आंदोलन और PM से मुलाकात की तैयारी

बेनीवाल ने आगे बताया कि वे जल्द ही राजस्थान के विभिन्न जिला मुख्यालयों पर जनसुनवाई और सभाएं करेंगे, जिसके बाद हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के युवाओं के साथ मिलकर अग्निपथ योजना के खिलाफ राष्ट्रीय आंदोलन खड़ा करेंगे.मीडिया से बात करते हुए सांसद बेनीवाल ने घोषणा की कि वे 9 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समय मांगेंगे. और इस मुद्दे पर मिल कर बात करेंगे.

यह भी पढ़ें:  Rajasthan: दौसा में सड़क पर बिखरी मिली सरकार की 'उड़ान योजना', खुले में बिखरे पड़े थे सेनेटरी पैड के बंडल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close