
Rajasthan News: राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने जालौर जिले में पर्यावरण संरक्षण के लिए एक बड़ी कार्यवाही की है. सिरोही और आहोर प्रशासन की संयुक्त टीम ने अवैध रूप से संचालित ईंट भट्टों के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं. इस दौरान एक ईट भट्ठे को सीज कर दिया गया है, वहीं 19 पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.
रायथल ईंट भट्टा सील
नायब तहसीलदार मनीष कुमार और क्षेत्रीय अधिकारी बी आर सियाग की निगरानी में कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता शंकर बिश्नोई ने यादव ईंट भट्टा, गांव रायथल तहसील आहोर को सील कर दिया है.
मौके पर मौजूद सभी ईंटों को राजस्व विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है.
प्रदूषण विभाग से संचालन सम्मति प्राप्त करने और दस्तावेज उपखंड अधिकारी, आहोर को पेश करने का आदेश दिया गया है. अनुपालन न होने पर ईंटों की नीलामी और जमीन पर सरकारी कब्जे की चेतावनी दी गई है.
पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति का प्रकरण बनाकर मंडल मुख्यालय जयपुर भेजा जाएगा. इसकी सभी जिम्मेदारी इकाई प्रतिनिधि की होगी.
प्रदूषण विभाग, सिरोही द्वारा जालौर जिले के अन्य उपखंडों में भी कार्रवाई जारी रखने की योजना है
भीनमाल, जसवंतपुरा, बागोड़ा, सायला, जालौर में बचे हुए 19 ईंट भट्टों को सील किया जाएगा.
संबंधित उपखंड अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए यह कार्यवाही अतिशीघ्र पूरी की जाएगी.
ये भी पढ़ें- राजस्थान में 4 IPS अधिकारियों का तबादला, हनुमानगढ़-झुंझुनूं और बालोतरा को मिला नया कप्तान