विज्ञापन

Rajasthan: जानवरों पर बरसा प्रधान की 'थार' का कहर, भयंकर टक्कर से दो भैंसों की मौत 

भैंसों के मरने पर उनके मालिकों ने मुआवजे की मांग की है.

Rajasthan: जानवरों पर बरसा प्रधान की 'थार' का कहर, भयंकर टक्कर से दो भैंसों की मौत 

Karauli News: करौली में मंगलवार को रफ़्तार के कहर ने दो भैंसों को अपनी चपेट में ले लिया। जिले की मंडरायल कस्बे  में एक तेज रफ्तार थार कार ने भैंसों को टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.  भैंसें सड़क के किनारे पशु चरा रहे लोगों की थीं.  खबर के मुताबिक कार मंडरायल के प्रधान की बताई जा रही है. 

दो भैंसों की हुई मौत 

इस दौरान मृतक भैंसों के मालिक भी मौके पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन कर मुआवजा की मांग की. मिली जानकारी के अनुसार करौली मंडरायल मार्ग स्थित नवीन चिकित्सालय के पास एक तेज रफ्तार जीप बीती रात अनियंत्रित होकर भैंसों से टकरा गई. दुर्घटना के बाद जीप पलट गई.

पीड़ितों ने मुआवजे की मांग की 

हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मार्ग से जीप को हटाकर यातायात सुचारू कराया. ससेडी निवासी भैंस मालिक हुकुम बाई और रामराज ने बताया कि रात में 9 बजे के करीब भैंस चराकर आ रहे थे. उस वक्त करौली से जीप आ रही और खड़ी हुई भैंसो को टक्कर मार दी जिसमें 2 भैंसो की मौत हो गई और दो घायल हो गई. उन्होंने बताया की भैंसों की मौत होने से उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया उन्होंने प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है. 

यह भी पढ़ें - क्या था गुजरात से किया वो समझौता? जिसकी वजह से 58 साल से माही डैम की 'पहरेदारी' कर रहा राजस्थान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Rajasthan Politics: साढ़ू वाले बयान पर किरोड़ी लाल मीणा की डोटासरा को नसीहत, बोले- गुर्जर को भी...
Rajasthan: जानवरों पर बरसा प्रधान की 'थार' का कहर, भयंकर टक्कर से दो भैंसों की मौत 
Defense Minister Rajnath singh will participate in Jodhpur Tarang Shakti Suryakiran team IAF Open Day Airshow
Next Article
जोधपुर के आसमान में वायुसेना की सूर्यकिरण टीम दिखाएगी कलाबाजी, कल रक्षा मंत्री भी आएंगे
Close