
Waqf Amendment Bill Protest: केन्द्र सरकार द्दारा लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ संसोधन बिल के पास होने के बाद अब इसका विरोध भी शुरू हो चुका है. राजस्थान की एकमात्र नवाबी रियासत रहे टोंक से प्रदेश में भारी विरोध प्रदर्शन की शुरुआत हो चुकी है. टोंक जिला मुख्यालय पर शुक्रवार की रात मुस्लिम उलेमाओं के साथ मुस्लिम समाज के प्रबुद्ध नागरिकों युवाओं और महिलाओं ने पटेल सर्किल पर वक्फ बिल के विरोध में हाथों में वक्फ बिल वापस लो के स्लोगन की तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया.
इस दौरान मंच से सभी वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि जो भी आदेश ऊपर से मुस्लिम पर्सनला बोर्ड से आएंगे उस के तहत आंदोलन की रणनीति पर आंदोलन होगा. लेकिन हमें किसी भी सूरत में वक्फ संशोधन बिल मंजूर नहीं है. जल्द ही टोंक में शाहीन बाग जैसे बड़े आंदोलन का आगाज होगा.
"वक्फ की हुई संपत्तियों में नहीं चाहिए हस्तक्षेप"
टोंक जिला मुख्यालय पर वक्फ संसोधन बिल लोकसभा और राज्यसभा में पास होने के बाद राजस्थान का पहला विरोध प्रदर्शन टोंक में देखने को मिला. जहां शहर के मुस्लिमों ने पटेल सर्किल पर पहुंचकर अल्लाह की शान में नारेबाजी के साथ ही वक्फ बिल की खिलाफत में नारे बाजी करते हुए कहा कि हमें वक्फ की हुई संपत्तियों में किसी का हस्तक्षेप नहीं चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि हम किसी भी हद तक जाकर इस बिल को वापस नहीं लिए जाने तक इसका विरोध करते रहेंगे.
"वक्फ से छेड़छाड़ मंजूर नहीं"
टोंक में मुस्लिम उलेमाओं और आम लोगों ने वक्फ बिल किसी भी सूरत में मंजूर नहीं कहकर अपना विरोध जताना शुरू कर दिया है. धार्मिक उलेमाओं ने कहा है कि सरकार की नीयत ठीक नहीं है. इसलिए वक्फ बिल हम किसी भी सूरत में मंजूर नहीं करेंगे, चाहे विरोध के लिए हमें कुछ भी करना पड़े. हमें बिल नामंजूर है और वक्फ से छेड़छाड़ हमे मंजूर नहीं है.
ये भी पढ़ें- राजनीति में अपना लक्ष्य बदलना नहीं चाहिए, जनता जानती है हम किस तरह की राजनीति कर रहे- सचिन पायलट