
Rajasthan Weather: बीते 24 घंटे के दौरान राजस्थान के कोटा, उदयपुर और जोधपुर संभाग में मूसलाधार बारिश हुई है. सबसे ज्यादा कोटा के खातोली में 198 मिमी बारिश दर्ज की गई है. जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक, राजस्थान में मानसून गतिविधियों को बल देने वाला दबाव का क्षेत्र पूर्वोत्तर हिस्से में सक्रिय है. यह सिस्टम अगले दो दिनों तक राजस्थान के कई हिस्सों में आगे बढ़ेगा, जिससे जयपुर, अलवर, सीकर, झुंझुनूं, भरतपुर, कोटा, अजमेर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है.
अगले 24 से 48 घंटे महत्वपूर्ण
मानसून की सक्रियता से पूर्वी भारत और पश्चिमी राजस्थान में अगले 24 से 48 घंटे महत्वपूर्ण रहेंगे. कृषि, यातायात और जल प्रबंधन से जुड़े विभागों को अलर्ट पर रहने की सलाह दी गई है. आमजन को भी सावधानी बरतने और मौसम विभाग के अपडेट पर नजर बनाए रखने की जरूरत है.
आज कई जिलों में भारी बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जालोर और जैसलमेर में भी बारिश की गतिविधियों में तेजी आ सकती है. 15 जुलाई यानी मंगलवार को कोटा, अजमेर और जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में अतिभारी बारिश व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश की उम्मीद है. इसके अलावा जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग में भी कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है.
तीन जिलों में रेड अलर्ट
बड़ी बात है कि मौसम विभाग ने अजमेर, नागौर और पाली में मंगलवार के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. पूर्वी राजस्थान के भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, कोटा, राजसमंद, सिरोही और टोंक में ऑरेंज अलर्ट है. इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जालौर और जोधपुर में भी मंगलवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
17 जुलाई से बारिश में आएगी कमी
वहीं, 16 जुलाई को जोधपुर, बीकानेर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में भारी बारिश व कहीं कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने की प्रबल संभावना है. पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की गतिविधियों में 17 जुलाई से पश्चिमी राजस्थान में 18 जुलाई से कमी दर्ज होने की प्रबल संभावना है.
यह भी पढे़ं-
कोटा में बारिश बनी आफत, तेज बहाव में बह गए 6 लोग; स्कूटी के साथ बही छात्रा की मौत
Rajasthan: नेशनल हाईवे बंद, पानी में डूबी रेल पटरी... राजस्थान में मूसलाधार बारिश से हाल-बेहाल