
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में प्रचंड जीत के बाद भाजपा राजस्थान में सरकार बनाने की कवायद में जुट गई है और विधायक मंडल की बैठक और सीएम चेहरे को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. पिछली बार के चुनाव की तुलना में इस चुनाव 115 सीट जीतने वाली भाजपा का मत प्रतिशत या वोट शेयर 2.41 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है, जबकि कांग्रेस और बसपा के मत प्रतिशत में 0.29 फीसदी और 2.26 फीसदी की कमी आई है.
गौरतलब है राज्य की कुल 200 में से 199 विधानसभा सीटों पर गत 25 नवंबर को मतदान हुआ था और रविवार 3 दिसंबर को मतों की गिनती की गई, जिसमें भाजपा को 115 सीटों के साथ बहुमत मिला जबकि कांग्रेस 69 सीटों पर सिमट गई. वहीं, बसपा को 2 सीट और अन्य को 12 सीटें मिली.
भाजपा को 2018 के विधानसभा चुनाव में कुल पड़े वोट में 39.28 फीसदी वोट मिले थे जबकि इस बार यह मत प्रतिशत 41.69 फीसदी रहा. इस तरह भाजपा ने बसपा से वे चार सीटें छीन लीं, जो उसने 2018 के विधानसभा चुनाव में जीती थीं. इसके साथ ही बसपा की 2018 में जीतीं दो और सीटें इस बार कांग्रेस के खाते में चली गईं.
भाजपा ने जो चार सीटें बसपा से छीनी हैं उनमें नदबई से जगत सिंह, नगर से जवाहर सिंह बेढम, करौली से दर्शन सिंह और तिजारा से बाबा बालकनाथ जीते हैं. वहीं कांग्रेस ने उदयपुरवाटी और किशनगढ़ बास से जीत हासिल की, यहां भगवान राम सैनी और दीपचंद खैरिया विजयी रहे. 2018 के चुनावों में उक्त सभी छह सीटें बसपा उम्मीदवारों ने जीती थीं.
दरअसल, इस चुनाव में बसपा को अपने समर्थकों के बीच विश्वसनीयता की चुनौती का सामना करना पड़ा. हाल के वर्षों में कई बसपा मतदाताओं का पार्टी से मोहभंग होता नजर आ रहा है. साल 2008 और 2018 में उसकी टिकट पर जीते सभी विधायक बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए.
राजस्थान में 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत से संकेत मिला था कि पार्टी को दलित समुदाय के एक बड़े वर्ग का समर्थन फिर से मिल गया, जिसे लंबे समय से राज्य में पार्टी के मुख्य वोट बैंक में से एक माना जाता है. 2018 के चुनाव में दलित समुदाय का समर्थन कांग्रेस के लिए बड़ी राहत थी, क्योंकि इससे पहले 2013 के चुनावों में इस समुदाय के मतदाताओं ने बड़े पैमाने पर भाजपा को वोट दिया था।
2018 के चुनावों में कांग्रेस ने अनूसचित जाति-आरक्षित 34 सीटों में से 19 सीटें जीती थीं। भाजपा ने इनमें से 12 सीटें जीतीं और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) को दो सीटें मिलीं, जबकि एक निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस के एक बागी ने निर्दलीय के रूप में जीत हासिल की। भाजपा ने अनुसूचित जनजाति वर्ग की नौ सीटें जीती थीं और कांग्रेस के खाते में ऐसी 12 सीटें गईं.
2018 की तुलना में 2023 के चुनाव में आरएलपी और आम आदमी पार्टी (आप) का मत प्रतिशत लगभग बरकरार रहा. RLP नेता हनुमान बेनीवाल अपनी सीट खींवसर जीत गए. 2023 के चुनावों में केवल एक सीट जीतने के बावजूद पार्टी का वोट शेयर 2.39 प्रतिशत दर्ज किया गया. 2018 के चुनाव में पार्टी ने तीन सीटें जीती थीं और उसका मत प्रतिशत 2.4 प्रतिशत था.
उल्लेखनीय है आम आदमी पार्टी 2018 की तरह 2023 विधानसभा में भी कोई सीट नहीं जीत सकी. हालांकि 2018 और 2023 में इसका वोट शेयर क्रमश: 0.38 प्रतिशत दर्ज किया गया. राजस्थान में कुल 200 सीटें हैं, लेकिन करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-बीजेपी में सीएम को लेकर हुई कवायद तेज, दिल्ली बुलाए गए कई नेता, बन सकते हैं दो डिप्टी सीएम