विज्ञापन
This Article is From May 30, 2025

Rajasthan Accident: रोडवेज बस ने खड़े ट्राले को मारी टक्कर, महिला की मौत; 15 से अधिक घायल

Rajasthan Accident: रोडवेज बस झालावाड़ के झालरापाटन से खाटू श्‍याम की तरफ जा रही थी. तभी हादसा हो गया. 

Rajasthan Accident: रोडवेज बस ने खड़े ट्राले को मारी टक्कर, महिला की मौत; 15 से अधिक घायल
सड़क हादसे में बस के परखच्‍चे उड़ गए.

Rajasthan Accident: राजस्थान में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. झालावाड़ के झालरापाटन से खाटू श्याम जा रही रोडवेज बस गुरुवार रात करीब 9:00 बजे होटल मानसिंह पैलेस के पास खड़े एक ट्रॉले से जा टकराई. इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक यात्री घायल हो गए हैं. कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. 

बस के परखच्‍चे उड़ गए

बस में करीब 20 सवारियां थीं. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए.  मृत महिला की पहचान राम कन्या बाई पत्नी छीतर लाल निवासी सुकेत के रूप में हुई है.  हादसे के बाद सभी घायलों को एंबुलेंस की सहायता से झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल लाया गया.  यहां डॉक्टरों ने राम कन्या बाई को मृत घोषित कर दिया.

 

हादसे में बस के परखच्‍चे उड़ गए.

हादसे में बस के परखच्‍चे उड़ गए.

घायलों को चल रहा इलाज  

महिला का शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.  घायलों का इमरजेंसी व आईसीयू वार्ड में इलाज चल रहा है.  पुलिस के अनुसार, घायलों में नूर अली (पुत्र मंजूर, निवासी सुकेत), साजिद (पुत्र फकीर मोहम्मद, निवासी झालावाड़), द्वारका लाल (पुत्र भंवरलाल, निवासी गागरोन), गुलफशा (पत्नी आदिल, निवासी झालावाड़), राधेश्याम (पुत्र नानूराम, परिचालक), शंभू लाल (पुत्र माधव लाल गुर्जर, बस चालक, निवासी झालावाड़), सचिन यादव (पुत्र कैलाश यादव), राहुल (पुत्र रामकरण, निवासी रामड़ी मंडावर), शाहरुख मंसूरी (पुत्र हनीफ मंसूरी, निवासी सुकेत), अब्दुल राशिद (पुत्र फकीर मोहम्मद, निवासी सुकेत) एवं एक अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close