Rajasthan News: राजस्थान के सीकर जिले में मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. रींगस के नजदीक सरगोठ स्टैंड पर करीब 10:45 बजे तीन वाहनों की आपस में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय पुलिस ने लोगों की सहायता से एम्बुलेंस में बैठाकर सीएचसी में भर्ती कराया.
सामने से आ रही कार पर पलटा ट्रक
हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची रींगस ने शुरुआती जांच की. इसके बाद अधिकारियों ने बताया कि सीकर से जयपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार बस ने सबसे पहले आगे चल रहे मिनी ट्रक में टक्कर मारी थी. ये इतनी जोरदार थी कि टाटा 407 ट्रक जयपुर से सीकर की तरफ आ रही एक कार पर पलट गया. इस हादसे में कार सवार 6 से ज्यादा लोग घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
हादसे में चकनाचूर हुई 7 सीटर कार
हादसे के बाद मौके से तीनों वाहनों की तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें लोक परिवहन बस के आगे वाला शीशा टूटा हुआ नजर आ रहा है. जबकि ट्रक की एक साइड पलटने के कारण अंदर दब गई है. वहीं इस हादसे में 7 सीटर गाड़ी चकनाचूर हो गई है. जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में बस ड्राइवर और ट्रक चालक को ज्यादा चोट नहीं लगी है, लेकिन सभी कार सवार घायल हो गए है.
ये भी पढ़ें:- राजस्थान में राज्यसभा सीट के लिए BJP से कौन-कौन दावेदार? इन नामों की सबसे ज्यादा चर्चा