
Chittorgarh: प्रदेश की मौजूदा सरकार के विधायकों ने जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक में अफसरों को हर मुद्दे पर घेरते रहे. इन मुद्दों में पिछले दिनों पहले चित्तौड़गढ़ आरटीओ की महिला इंस्पेक्टर का ड्राइवर के बाल खींचने और धक्का मारते का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. उसी वीडियो के सन्दर्भ में चित्तौड़गढ़ जिला परिषद की साधारण सभा में भी मुद्दा उठा.
बेगू विधायक सुरेश धाकड़ ने ट्रक ड्राइवर के बाल खींचने की घटना को मानवाधिकार का उल्लंघन बताया और कहा कि यदि ड्राइवर की कोई गलती थी तो आरटीओ इंस्पेक्टर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाते. ड्राइवर के बाल खींचने का अधिकार किसने दिया?
ड्राइवर को जूते लगने चाहिए- भाजपा विधायक
इसी दौरान बैठक में शामिल कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर ने बेगू विधायक से कहा कि आप क्यों ड्राइवर का पक्ष ले रहे हो, ड्राइवर को जूते लगने चाहिए. अर्जुन लाल जीनगर की इस बात का बेगू विधायक सुरेश धाकड़ और बड़ीसादड़ी से कांग्रेस से प्रत्याशी रहे बद्री जाट जगपुरा ने विरोध किया और कहा कि कानून हाथ में लेना गलत है.
श्रीचंद कृपलानी बोले RTO कर रहा अवैध वसूली
बद्री जाट ने परिवहन विभाग पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि ट्रेलर और ट्रकों में अवैध बजरी का दोहन हो रहा, लेकिन आरटीओ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है, जिससे राशमी क्षेत्र के सड़के क्षतिग्रस्त हो रही हैं. यही नहीं परिवहन विभाग में निंबाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी भरी बैठक में जमकर बरसे और अवैध वसूली करने का भी आरोप लगा दिया.
कृपलानी ने कहा कि एक आरटीओ इंस्पेक्टर प्राइवेट गार्डों के साथ सड़कों पर वाहन चैकिंग के नाम से वसूली कर रहे हैं. इस पर आरटीओ अधिकारी ने कहा कि कहीं पर भी आरटीओ की तरफ से चैकिंग नहीं की जा रही और ना ही वसूली की जा रही.
विधायक के घर के ताले टूटे, दो महीने में पुलिस ने क्या किया ?
बेगू विधायक ने बैठक में शुरुआत से आक्रमक रुख अपनाया और हर अफसर की क्लास ली. धाकड़ ने पुलिस विभाग की ओर से रिप्रजेंटेटिव एडिशनल एसपी से सवाल किया 150 ग्राम अफीम पकड़ने के बाद 50 लोगों की लिस्ट लेकर उन लोगों के पास पुलिस क्यों पहुंच जाती हैं. पुलिस सिर्फ NDPC में कार्रवाई कर वाहवाही लूट रही है. धाकड़ ने कहा कि उनके घर के दो माह पहले ताले टूटे, दो माह में क्या खुलासा किया?
यह भी पढ़ें - Rajasthan: 65 साल के बुज़ुर्ग और 20 साल की लड़की ने एक साथ कमरे में लगाई फांसी, पुलिस को मिला सुसाइड नोट