Rajasthan News: राजस्थान में जुलाई से ही सफाई कर्मचारी कई बार हड़ताल पर जा चुके हैं. इससे सरकार से लेकर आम लोगों की मुश्किलें काफी बढ़ गई थी. अब इस मामले को सरकार ने गंभीरता से लिया है और इस मामले को लेकर UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा के साथ वार्ता हुई है. रविवार को हुई वार्ता में जानकारी निकलकर सामने आई है. सफाई कर्मी भर्ती को लेकर यूडीएच मंत्री का बयान सामने आया, अब जयपुर को छोड़कर बाकी निकायों में भर्ती होगी. जयपुर में संविदा के आधार पर सफाई कर्मचारियों की भर्ती होगी.
सफाई कर्मचारियों की मांग
बता दें कि सफाई कर्मचारियों की मांग है कि 24 हजार 797 पदों पर होने वाली भर्ती मस्टरोल के आधार पर हो. सफाई कर्मचारी की बहाली में बाल्मिकी समाज को प्राथमिकता दी जाए. सफाईकर्मी भर्ती प्रैक्टिकल में शामिल अभ्यर्थियों का भुगतान मस्टरोल पर हो. सफल होने पर उन्हें स्थाई कर्मचारी घोषित किया जाए.
एक संगठन की बनी सहमति
राजस्थान के भेरुनाथ मंदिर में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल का मामला सामने आया है. राजस्थान के सफाई कर्मचारी संगठन 2 गुटों में बट गए. एक संगठन की आज UDH मंत्री के साथ वार्ता हुई. इस वार्ता में हड़ताल खत्म करने को लेकर सहमति बन गई है.
दूसरा संगठन अभी सहमत नहीं
दूसरा संगठन कल सुबह डॉ किरोड़ी लाल मीणा के साथ मुलाकात करेगा. यह संगठन UDH मंत्री के साथ हुई वार्ता से सहमत नहीं है. रविवार को जयपुर में इसी वाल्मीकि समाज के संगठन ने महापंचायत की थी. किरोड़ी लाल मीणा के साथ वार्ता में भर्ती परीक्षा में वाल्मीकि समाज की जाति को ही अनुभव प्रमाण पत्र मानने की मांग करेंगे.
ये भी पढ़ें- बढ़ने वाली है जयपुर के लोगों की मुश्किलें, कर्मचारियों ने एक बार फिर दी हड़ताल पर जाने की चेतावनी