
Rajasthan News: राजस्थान के सिरोही स्थित आबूरोड तलहटी दानवाव स्थित एकलब्य मॉर्डन जनजाति छात्रावास के 7वीं में पढ़ने वाले छात्र की अचानक मौत हो गई. उसे सुबह करीब 9 बजे छात्र को कमजोरी की शिकायत के बाद अचानक तबीयत बिगड़ी तो उसे फौरन आबूरोड उप जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया. वहां छात्र उसकी जांच की गई और ड्रिप चढ़ाया गया. इसके बाद वह ठीक महसूस कर रहा था. इसके बाद वह बाहर गया. बाहर बैठे ही उसे अचानक चक्कर आया तो उसे तुरंत अस्पताल ले गए. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
छात्र की अचानक मौत से अस्पताल में हड़कंप मच गया. वहीं मौत का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है.
परिजन के इंतजार में बैठा था अस्पताल के बाहर
एकलव्य मॉर्डन जनजाति छात्रावास के प्रिंसिपल राजेंद्र ने बताया की सांतवी कक्षा में पढ़ने वाले पिण्डवाड़ा क़े घरट निवासी विकास कुमार (14) पुत्र शंकरलाल गरासिया को सुबह तबीयत ख़राब होने पर राजकीय अस्पताल आबूरोड़ लाया गया. जहां डॉक्टर से उपचार करवाया गया ड्रिप चढ़वाई और ब्लड रिपोर्ट भी निकलवाई जो नार्मल थी. जिसके बाद बच्चे के परिजनों के इंतजार में बाहर चाय पर बैठें थे. उसी दौरान फिर से अचानक तबीयत ख़राब हो गई अस्पताल ले गए थे. लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ब्लड रिपोर्ट थी एकदम नार्मल
परिजनों क़े आने पर उनकी मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड से मृत बच्चे का पोस्टमार्टम करवाया गया. डॉ वीरेंद्र चौधरी ने कहा की सुबह जब बच्चे को लाया तो कमजोरी थी. जिसपर पर उसके ब्लड सैम्पल लिए गए और जांच की गई ब्लड रिपोर्ट एकदम नार्मल आई. फिर अचानक से बाहर तबीयत ख़राब हुई और अंदर आते तब तक बच्चे की मौत हो गई.
मेडिकल बोर्ड से बच्चे का पोस्टमार्टम करवाया गया. रिपोर्ट आने पर मौत का कारण का पता चल पायेगा को आखिर किन कारणों से अचानक बच्चे की मौत हुई है. वही हॉस्टल क़े ही दो अन्य बच्चे भी कमजोरी महसूस होने पर अस्पताल लाया गया और ड्रिप चढ़वाई गई. जिन्हें स्थिति सही होने पर अस्पताल से छुट्टी दी गई.
यह भी पढ़ेंः गुजरात के व्यापारी का अपहरण कर लूटे 52 लाख रुपये और आभूषण, कोटा में पुलिस ने 9 लोगों को दबोचा