Rajasthan News: बीकानेर के एक ऐसे सैनिक का निधन हो गया, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ युद्द में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. 1965 और 1971 की लड़ाई लड़ने वाले सैनिक तुलसा राम केड़ली ने शुक्रवार को PBM अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनके निधन की सूचना पर उनके जैन कॉलेज स्थित आवास में सैन्यकर्मियों ने पुष्प चक्र चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. उनका दाहसंस्कार उनके पैतृक गांव केड़ली में किया गया. अंतिम संस्कार में केड़ली के पूर्व सरपंच दीपा राम केड़ली सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए.
पाकिस्तान के खिलाफ 1965 और 1971 में लड़ा था युद्ध
नोखा तहसील के केडली गांव में रहने वाले तुलसा राम का जन्म 10 दिसंबर 1943 को नोखा तहसील के केडली गांव में हुआ था. उनके पिता का नाम सादूल राम था, वे सेना में भर्ती हुए और 4 महार बटालियन में तैनात हुए. उन्होंने भारत-पाक के बीच हुए 1965 और 1971 युद्ध में जबरदस्त साहस दिखाते हुए युद्ध लड़ा. उनको सेना के मेडल से सम्मानित किया गया. तुलसा राम के 2 बेटे और 3 बेटियां हैं. उनके एक पुत्र ओम प्रकाश भी सेना से सेवानिवृत हुए हैं.
ये भी पढ़ें- जन्मदिन पर पसरा मातम लेह में तैनात राजस्थान के जवान की मौत, पार्थिव शरीर आते ही गांव में छाई मायूसी