विज्ञापन

राजस्थान के एक जांबाज सिपाही का निधन, पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में निभाई थी महत्वपूर्ण भूमिका 

Bikaner Soldier Death: 1965 और 1971 की जंग के जांबाज सिपाही और राजस्थान के लाल 'तुलसा राम केडली' का निधन हो गया. सैन्यकर्मियों पुष्प चक्र चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

राजस्थान के एक जांबाज सिपाही का निधन, पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में निभाई थी महत्वपूर्ण भूमिका 
सैनिक तुलसा राम केड़ली

Rajasthan News: बीकानेर के एक ऐसे सैनिक का निधन हो गया, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ युद्द में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. 1965 और 1971 की लड़ाई लड़ने वाले सैनिक तुलसा राम केड़ली ने शुक्रवार को PBM अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनके निधन की सूचना पर उनके जैन कॉलेज स्थित आवास में सैन्यकर्मियों ने पुष्प चक्र चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. उनका दाहसंस्कार उनके पैतृक गांव केड़ली में किया गया. अंतिम संस्कार में केड़ली के पूर्व सरपंच दीपा राम केड़ली सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए.

पाकिस्तान के खिलाफ 1965 और 1971 में लड़ा था युद्ध

नोखा तहसील के केडली गांव में रहने वाले तुलसा राम का जन्म 10 दिसंबर 1943 को नोखा तहसील के केडली गांव में हुआ था. उनके पिता का नाम सादूल राम था, वे सेना में भर्ती हुए और 4 महार बटालियन में तैनात हुए. उन्होंने भारत-पाक के बीच हुए 1965 और 1971 युद्ध में जबरदस्त साहस दिखाते हुए युद्ध लड़ा. उनको सेना के मेडल से सम्मानित किया गया. तुलसा राम के 2 बेटे और 3 बेटियां हैं. उनके एक पुत्र ओम प्रकाश भी सेना से सेवानिवृत हुए हैं.

ये भी पढ़ेंजन्मदिन पर पसरा मातम लेह में तैनात राजस्थान के जवान की मौत, पार्थिव शरीर आते ही गांव में छाई मायूसी

Rajasthan: मां ने 6 महीने के मासूम बेटे को रेलवे स्‍टेशन पर लावार‍िस छोड़ा, हाथ में थी च‍िट्ठी; ज‍िसे पढ़कर हो जाएंगे भावुक

राजस्थान में 29 जनवरी को क्यों बंद रहेंगे 45 हजार से अधिक गांव? रामपाल जाट बोले- जरूरत पड़ी तो अनिश्चितकाल के लिए होगा आंदोलन

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close