
Ramdevra Mela: हर वर्ष जैसलमेर के रामदेवरा में अलग-अलग हिस्सों से बाबा रामदेव के श्रद्धालु मेले के लिए जुटते हैं. इस वर्ष भी राजस्थान के प्रमुख लोक देवता बाबा रामदेव के मेले में श्रद्धालु मेले के लिए आएंगे. रेलवे ने पिछले वर्षों की तरह इस बार भी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेले के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. उत्तर पश्चिम रेवल के जयपुर मंडल ने जानकारी दी है कि 1 अगस्त से जोधपुर से रामदेवरा के बीच एक विशेष ट्रेन चलाई जाएगी जो श्रद्धालुओं को रामदेवरा धाम पहुंचाएगी.
उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से जानकारी दी गई है कि जोधपुर से रामदेवरा स्टेशन के बीच 1 अगस्त से 7 सितंबर तक प्रतिदिन एक जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (PRO) शशि किरण ने एक वीडियो में इस ट्रेन के संचालन की पूरी जानकारी दी है.
जोधपुर-रामदेवरा स्पेशल ट्रेन
जोधपुर से रामदेवरा के लिए 04863 नंबर की स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन सुबह 4 बजे जोधपुर से चलेगी और पौने चार घंटे की यात्रा कर 7:45 बजे सुबह रामदेवरा पहुंचेगी.
वापसी में 04864 संख्या की स्पेशल ट्रेन रामदेवरा से सुबह 8:25 बजे जोधपुर के लिए रवाना होगी और 3 घंटे 35 मिनट बाद दोपहर 12 बजे जोधपुर पहुंच जाएगी.
रामदेव बाबा का मेला
रामदेव बाबा की समाधि पर हर वर्ष भादवा माह में रामदेवरा मेला गया है जिमसें राजस्थान के लगभग सभी जिलों से हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं. राजस्थान के अलावा पंजाब, हरियाणा, मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों से भी हजारों की तादाद में श्रद्धालु रामदेवरा आते हैं. कोई श्रद्धालु पैदल तो कोई ट्रेन या बसों के माध्यम से रामदेवरा पहुंचते हैं. सामान्य ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ होने की वजह से रेलवे मेला यात्रियों के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन करती है.
ये भी पढ़ें-: Rajasthan: ड्यूटी पर लौट रहे सेना का जवान शहीद, नम आंखों से दी अंतिम विदाई