
Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पाकिस्तान से सटी सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए गुरुवार को जयपुर में एक उच्च स्तरीय बैठक की. इस दौरान उन्होंने कई अहम निर्देश दिए ताकि आपात स्थिति में नागरिकों को तुरंत मदद मिल सके और सुरक्षा में कोई कमी न रहे.
सभी छुट्टियां रद्द
मुख्यमंत्री ने सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी अपने मुख्यालय में मौजूद रहें ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत कार्रवाई की जा सके. यह कदम सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा और सेवाओं को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है.
सीमावर्ती जिलों को वित्तीय मदद
शर्मा ने श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर के लिए 5 करोड़ रुपये की अतिरिक्त वित्तीय सहायता मंजूर की. वहीं फलौदी, जोधपुर और हनुमानगढ़ को 2.5 करोड़ रुपये दिए गए. इस राशि से आपातकाल में जरूरी उपकरण और सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.
खाली पद भरने और अतिरिक्त बल की तैनाती
मुख्यमंत्री ने सीमावर्ती जिलों में खाद्यान्न, पानी, बिजली, चिकित्सा और पुलिस जैसे विभागों में खाली पदों को तुरंत भरने का निर्देश दिया. साथ ही राजस्थान सशस्त्र पुलिस (आरएसी) और होमगार्ड की अतिरिक्त टुकड़ियों को तैनात करने के लिए कहा. इसके अलावा फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया.
चिकित्सा सुविधाओं पर विशेष ध्यान
शर्मा ने अस्पतालों में दवाइयों और एम्बुलेंस की पूरी व्यवस्था करने के निर्देश दिए. उन्होंने ब्लड बैंकों में संसाधनों की कमी न होने की बात पर बल दिया ताकि आपात स्थिति में मरीजों को तुरंत इलाज मिले.
सेना और केंद्रीय एजेंसियों से तालमेल
मुख्यमंत्री ने सीमावर्ती जिलों के कलेक्टरों, पुलिस अधीक्षकों और रेंज आईजी से हालात का जायजा लिया. उन्होंने भारतीय सेना और केंद्रीय एजेंसियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने को कहा. साथ ही ब्लैकआउट ड्रिल का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया.
एसडीआरएफ की तैनाती
आपदा प्रबंधन के लिए मुख्यमंत्री ने स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (एसडीआरएफ) की इकाइयों को सीमावर्ती क्षेत्रों में भेजने का फैसला किया. यह कदम आपात स्थिति में नागरिकों की सुरक्षा के लिए उठाया गया है.मुख्यमंत्री रोजाना सीमा की स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं. बैठक में मुख्य सचिव सुधांश पंत, पुलिस महानिदेशक यू.आर. साहू सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान ने जैसलमेर को निशाना बनाने की कोशिश की, भारत के एयर डिफेंस ने हमले को किया नाकाम