Rajasthan AAO and JA Transfer List: राजस्थान में ट्रांसफर पर लगे प्रतिबंध को बीते दिनों भजनलाल सरकार ने 10 दिनों के हटा दिया था. जिसके बाद प्रदेश सरकार के अलग-अलग विभागों में कार्यरत कर्मियों ने विधायकों और मंत्रियों के जरिए तबादले की अर्जी लगाई थी. अब उन अर्जियों के जरिए प्रदेश में ताबड़तोड़ तबादले का दौर जारी है. गुरुवार 9 जनवरी को राजस्थान पुलिस विभाग से 179 इंस्पेक्टरों के तबादलों की लिस्ट सामने आई. इसके बाद 238 ग्राम विकास अधिकारियों का तबादला किया गया.
JA Transfer Order Intra District_1736390709556 by prabhanshuranjanprabhu on Scribd
राजस्थान ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग में कार्यरत 280 कनिष्ठ सहायकों का तबादला किया गया है. जबकि राजस्थान ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग में कार्यरत 25 सहायक प्रशासनिक अधिकारियों का नाम शामिल किया गया है.
O_090125_28a9c6ae-83b8-493f-82bc-1d0590cc2c5c by prabhanshuranjanprabhu on Scribd
यह भी पढ़ें - Rajasthan Inspector Transfer List: राजस्थान पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 179 इंस्पेक्टरों के हुए तबादले ; देखें पूरी लिस्ट
VDO Transfer List Rajasthan: 179 इंस्पेक्टरों के बाद अब राजस्थान में 238 ग्राम विकास अधिकारियों के हुए तबादले, देखें लिस्ट