
Rajasthan News: राजस्थान में आम लोगों को सस्ती और सुरक्षित यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 800 बसें सर्विस मॉडल पर लेने की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है. इसके अंतर्गत 300 इलेक्ट्रिक बसें भी निगम के बेड़े में शामिल की जाएंगी. परिवहन मंत्री प्रेमचंद बैरवा ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार द्वारा शीघ्र ही निविदा प्रकिया पूर्ण कर बसों का सञ्चालन प्रारम्भ कर दिया जाएगा.
परिवहन मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा कि सर्विस मॉडल पर बसें उपलब्ध होने के उपरांत विधानसभा क्षेत्र ओसियां में भी ग्रामीण बसों के संचालन को सुनिश्चित किया जा सकेगा.
इससे पहले विधायक भैरा राम चौधरी के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में परिवहन मंत्री ने कहा कि राजस्थान सरकार के परिवर्तित बजट 2024-25 में प्रदेश के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में यात्रियों की सुविधा के लिए लोक परिवहन सेवा प्रारम्भ करने की घोषणा गई. जिसके तहत विधानसभा क्षेत्र ओसियां में भी ग्रामीण बसों के संचालन हेतु निविदा जारी कर कार्वाई प्रक्रियाधीन है.
उन्होंने बताया कि राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा संचालित जोधपुर-भेड़ वाया मांडियाई खेतासर बस सेवा को संचालन अवधि में प्रति कि.मी. कम आय एवं कम यात्रीभार प्राप्ति के कारण मार्च 2020 में बंद कर दिया गया एवं निगम के सीमित संसाधनों के कारण इस मार्ग पर निगम बस सेवा के पुन: संचालन का फिलहाल कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है.
यह भी पढ़ें-