
Rajasthan Accident: डूंगरपुर में चारवाड़ के ग्राम विकास अधिकारी (VDO) नितिन कलासुआ की मंगलवार (29 अप्रैल) को एक सड़क हादसे में मौत हो गई. वह आवश्यक कार्य से डूंगरपुर आए थे, तभी पातापुर जीएसएस के सामने डूंगरपुर-सीमलवाड़ा मार्ग पर एक ईको गाड़ी ने उनकी कार को टक्कर मार दी. हादसे में नितिन कलासुआ गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिवारजन ने ईको कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है.
कार में पीछे से मारी टक्कर
नितिन कलासुआ भींडा के रहने वाले थे. उनके पिता गोविंदलाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि नितिन मंगलवार रात करीब साढ़े 10 बजे परिवार के साथ डूंगरपुर शहर आए थे. काम निपटाकर गांव लौट रहे थे. इसी दौरान पातापुर जीएसएस के पास एक ईको कार ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से नितिन गंभीर रूप से घायल हो गए.

सड़क हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.
हादसे के बाद परिजन अस्पताल ले गए
पीछे से उनका परिवारजनों में से जयंतीलाल बाइक से आ रहा था, जिसने नितिन को तत्काल एक निजी वाहन से सरकारी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शव को मोर्चरी में रखवाया गया है. नितिन की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है और सभी का रो-रोकर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें: पाक विस्थापित हिंदुओं के 'गढ़' में NDTV की एंट्री, लोग बोले- 'हिन्दुस्तानी हैं, हमने डरना नहीं सीखा'