राजस्थान के अनेक इलाके शीतलहर की चपेट में है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई. साथ ही राज्य के कुछ भागों में अति घना कोहरा छाया रहा. कई इलाकों में शीतलहर का दौर भी जारी है. राजस्थान समेत 3 राज्यों में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी है. मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, शनिवार (10 जनवरी) को पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और बिहार में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
झुंझुनूं में 5 हुई मिमी बारिश
विभाग के अनुसार, शुक्रवार (9 जनवरी) को सर्वाधिक बारिश झुंझुनू में 5 मिलीमीटर हुई. इस दौरान अधिकतम तापमान जवाई बांध (पाली) में 24.4 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान जैसलमेर में 4.6 डिग्री दर्ज किया गया. राज्य में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने की संभावना है. मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक, कोहरे की चादर में लिपटे कई इलाकों में शीतलहर का कहर भी जारी रहेगा.
राज्य के अधिकांश भागों में कल से आगामी एक सप्ताह तक मौसम मुख्यतः शुष्क रहने तथा पश्चिमी, उत्तरी व पूर्वी भागों के कुछ भागों में आगामी दो-तीन दिन घना कोहरा व शीतदिन की स्थिति जारी रहने की संभावना है https://t.co/wHTZoVlGff@moesgoi @IMDWeather @RWFC_ND
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) January 9, 2026
इन जिलों के लिए अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, कई जिलों में कोल्ड डे की संभावना को देखते हुए अलर्ट भी जारी किया है. अलवर, भरतपुर, बूंदी, दौसा, डीग, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, खैरथल-तिजारा, कोटा, कोचपुतली-बहरोड़, सवाई माधोपुर, टोंक, चूरू और डीडवाना-कुचामन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जबकि श्रीगंगानगर, फलोदी, नागौर, जैसलमेर, हनुमानगढ़, बीकानेर, प्रतापगढ़, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बारां और अजमेर में येलो अलर्ट है.
यह भी पढ़ेंः जयपुर में ऑडी कार का तांडव, 16 लोगों को रौंदा; एक व्यक्ति की मौत