Today Weather in Rajasthan: राजस्थान में इन दिनों मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. दिन में धूप खिलने से हल्की गर्मी का अहसास हो रहा है, वहीं रात में हल्की ठंड का अहसास हो रहा है, जिससे लोग कंबल ओढ़ने को मजबूर हो रहे हैं. गुरुवार को दिन और रात के तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई.
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) November 7, 2024
गुरुवार को कैसा रहा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को राज्य में मौसम अधिकतर शुष्क रहा. सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 37.6 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम तापमान सिरोही में 14.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके साथ ही गुरुवार सुबह जयपुर समेत कुछ इलाकों में कोहरा छाया रहा. साथ ही सुबह और देर रात ठंडी हवाएं चलती रहीं. जिसके चलते रात के तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है.
मुख्य जिलों का तापमान ये रहा
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को अजमेर में 33.8 डिग्री, भीलवाड़ा में 33.9 में डिग्री,अलवर में 32.8 डिग्री, जयपुर में 34.0 डिग्री, सीकर में 32.5 डिग्री, कोटा में 35.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 35.0 डिग्री, बाड़मेर में 37.6 डिग्री, जैसलमेर में 36.4, जोधपुर में 37.1 डिग्री, बीकानेर में 35.6 डिग्री, चूरू में 35.6 डिग्री, श्री गंगानगर में 33.7 डिग्री, माउंट आबू में 25.8 सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
15 के बाद तेजी से गिरेगा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन-चार दिन तक मौसम ऐसा रहेगा. साथ ही तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा, लेकिन 15 नवंबर के बाद मौसम तेजी से बदल सकता है. अगले सप्ताह से न्यूनतम तापमान में गिरावट और सर्दी का असर बढ़ने की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान समेत प्रदेश के अन्य जिलों के अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है.
यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2024: सूर्य देव और छठी मैया की आराधना में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, देखें तस्वीरें