Cold wave & fog alert in Rajasthan: राजस्थान में ठंड का कहर बढ़ता जा रहा है. कई जिलों में बर्फ जमा देने वाली ठंड पड़ने लगी है. बीते दिन राज्य में मौसम शुष्क रहा. साथ ही राज्य में कहीं-कहीं पर शीत लहर और अतिशीत लहर दर्ज की गई. पारा 1.3 डिग्री पहुंचने से करौली (Karauli) हिल स्टेशन माउंट आबू (Mount Abu) से भी ज्यादा ठंड क्षेत्र बना हुआ है. रेगिस्तानी इलाकों में भी ठंड का असर दिखने लगा है. हालांकि बाड़मेर और पाली सबसे गर्म जिला हुआ है. इन दो जिलों में तापमान 28.6 डिग्री तक है. अलवर, दौसा, झुंझुनूं, करौली, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ में 21 दिसंबर तक शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है.
अगले कुछ दिन तापमान में नहीं होगी गिरावट
बारां, बूंदी, धौलपुर, कोटा और सवाई माधोपुर में अगले कुछ दिन घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. राजधानी जयपुर में तापमान 10 डिग्री के नीचे आ चुका है. हालांकि अगले कुछ दिन तापमान में गिरावट की संभावना नहीं है. पूर्वानुमान के मुताबिक, आज (18 दिसंबर) को पारा 8 डिग्री रहेगा. जबकि 19 को 10 डिग्री, 20 को 9 डिग्री, 21- 22 को 8 डिग्री और 23 दिसंबर को 10 डिग्री रहने की संभावना है.
माउंट आबू में 4 तो पश्चिमी राजस्थान में 10 डिग्री के करीब है पारा
राजस्थान के हिल स्टेशन माउंट आबू में तापमान 4 डिग्री तक पहुंच गया है. यहां अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री है. जबकि फतेहपुर में 2.5, अलवर में 4.2, सीकर में 3.7, धौलपुर में 4.8, चूरू में 4, गंगानगर में 4.8 और जालोर में न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री है. पश्चिमी राजस्थान के कई इलाकों में अभी भी तापमान 10 डिग्री के आसपास है. बाड़मेर में न्यूनतम तापमान 11.8, जोधपुर में 8.2, बीकानेर में 8.5 और जैसलमेर में 6.7 डिग्री है.
यह भी पढ़ेंः लोकसभा में भी गूंजेगा भील प्रदेश का मुद्दा! राजकुमार रोत की मांग पर सियासत गरमाई