Rajasthan News: राजस्थान में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में हल्का कोहरा दिखने रहा. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिन मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. राज्य के बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं पर कोहरा का प्रभाव रहा. जयपुर में अगले कुछ दिन पारा लुढ़कने की संभावना है. आगामी 19 नवंबर तक न्यूनतम पारा 3 डिग्री तक गिर सकता है. 14 नवंबर को तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. जबकि 15 और 16 नवंबर को पारा 16 डिग्री तक जा सकता है. वहीं, 19 नवंबर तक 15 डिग्री तापमान रहने की संभावना है.
बाड़मेर सबसे गर्म, सिरोही ठंडा जिला
वहीं, राज्य में सवााधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 35.2 डिग्री सेल्सियस डिग्री दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान सिरोही में 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गुरुवार 14 नवंबर को राज्य के कई हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं पर घना कोहरा होने की संभावना है. पूर्वानुमान के मुताबिक 19 नवंबर तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
जानिए प्रदेश के अलग-अलग जिलों का तापमान
अजमेर में 33.4, भीलवाड़ा में 33, अलवर में 32.5, जयपुर में 32.2, कोटा में 33.3, चित्तौड़गढ़ में 34.3, धौलपुर में 34.6, डूंगरपुर में 33.6, सिरोही में 33.9, करौली में 33.2, जैसलमेर में 32.3, जोधपुर में 34.7, फलोदी में 33.2, बीकानेर में 33.3, चूरू में 33.5, गंगानगर में 26.8 और जालोर में 34.6 डिग्री अधिकतम तापमान रहा.
पश्चिम विक्षोभ का नहीं दिखेगा असरठंड में देरी की वजह यह भी है कि अभी तक पश्चिम विक्षोभ का नहीं आया है. राजस्थान ही नहीं, बल्कि पूरे देश में तापमान सामान्य से 3-5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा दिख रहा है. इसकी वजह से नवंबर महीने में भी गर्मी का एहसास सभी को हो रहा है. हालांकि 14 नवंबर को एक पश्चिमी विक्षोभ आने का अनुमान है, जिसका असर तो नॉर्थ इंडिया में देखने को मिलेगा. इसके चलते जम्मू-कश्मीर में बारिश देखने को मिल सकती है. हालांकि, बाकी जगह इसका ज्यादा असर नहीं पड़ेगा.
ये भी पढ़ें:- देवली-उनियारा में वोटिंग के बाद हिंसा, पुलिस की गाड़ियां फूंकी, STF जवानों के सिर फूटे; नरेश मीणा ने लिखा- मैं ठीक हूं