)
राजस्थान में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है. रविवार सुबह से ही बीकानेर औ चूरू समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है, जिससे मौसम सुहावना हो गया है. मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी करते हुए लोगों को बारिश के बाद तापमान में गिरावट आने और ठंड बढ़ने की चेतावनी जारी की थी, जिसका असर अब दिखने भी लगा है.
पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में मौसम ने करवट लेने से सुबह-शाम की ठंड बढ़ गई है. पिछले कुछ दिनों से इन जिलों में मौसम ने अपने हाल-चाल बदल लिए हैं, जिससे लोगों को गुलाबी सर्दी के साथ सुबह की गुनगुनी धूप का सुखद अहसास हो रहा है.
इन जिलों पर पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव भी होने वाला है. हालांकि यह पश्चिमी विक्षोभ काफी कमजोर है. इसलिए इतना ज्यादा असर भी नहीं होगा. लेकिन मौसम में बड़े बदलाव जरूर होने के आसार बने हुए है. कुछ ऐसा ही हाल बीकानेर जिले का है. इस जिले में मौसम का मिज़ाज कुछ बदला बदला सा नज़र आ रहा है. शहर को बादलों ने अपने आग़ोश में ले लिया है. यहां भी सुबह शाम ठंडी का माहौल होने लगा है.
दरअसल मौसम विभाग ने इनपुट दिया कि कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के असर से 22 अक्टूबर को बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चुरु और आसपास के क्षेत्रों में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की भी संभावना है.
बीकानेर में सुबह से ही बादल छाए हुए है. विक्षोभ के आने से पहले हल्की गर्मी बढ़ गई है. बीती रात न्यूनतम तापमान 22.9 डिग्री रिकार्ड किया गया है. इस दिन का तापमान भी 35 डिग्री के करीब पहुंच गया था. मौसम विभाग का कहना है कि बारिश तेज होने की कोई उम्मीद नहीं है हालांकि बूंदा-बांदी हो सकती है.